बहराइच हिंसा मामले में ASP ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी हटाए गए दुर्गा प्रसाद तिवारी को मिली जिम्मेदारी

Bahraich Violence Update: बहराइच हिंसा के बाद सीएम योगी ने एक और बड़ी कार्रवाई की है, बहराइच के एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी को हटा दिया गया है।

बहराइच के एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी को हटा दिया गया है।

Bahraich Violence Update: बहराइच हिंसा के बाद लगातार सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो रही है, इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है ASP ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी को हटा दिया गया है, उन्हें अब पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अटैच कर दिया गया है, जबकी उनके स्थान पर ASP दुर्गा प्रसाद तिवारी को बहराइच ग्रामीण में तैनात किया गया है।

बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं और वो PPS 2000 बैच के अधिकारी हैं 2005 में उनका प्रमोशन एएसपी के तौर पर हुआ, बता दें कि बहराइच से पहले वो कासगंज और पीलीभीत में कार्यरत रह चुके हैं, सूत्रों के मुताबिक, आने वाले समय में और अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।

अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है

बहराइच हत्याकांड में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 लोगों के पैर में गोली लगी थी, हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए यूपी एसटीएफ को लगाया गया है बीते दिनों नेपाल सीमा से पुलिस ने पांच आरोपियों को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था।

End Of Feed