बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह 15 दिन के पैरोल पर पटना के बेऊर जेल से निकले बाहर, समर्थकों की भारी भीड़ रही मौजूद

Anant Singh: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह पैरोल पर आज सुबह 4 बजे बेऊर जेल से बाहर निकले

बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को मिली पैरोल

Anant Singh: बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह पैरोल पर आज सुबह 4 बजे बेऊर जेल से बाहर निकले। बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को 15 दिन की पैरोल मिली है। इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ जेल के बाहर देखने को मिली। जानकारी के अनुसार, पुश्तैनी जमीन के बंटवारे के आधार पर बाहुबली पूर्व विधायक को पैरोल मिला है। अनंत सिंह पिछले कई साल से जेल में बंद है, अनंत सिंह का जेल से बाहर आना लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बता दें, बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने इलाज कराने के लिए पैरोल के लिए आवेदन दिया था। जिसके बाद उन्हें पैरोल मिली है। अनंत सिंह अपने गांव लदमा जा सकते हैं। अनंत सिंह अभी अस्वस्थ हैं। बता दें कि एके 47 मामले में वो जेल में बंद थे। उन्हें 10 साल की सजा हुई थी। अनंत सिंह को किडनी की समस्या है। हालांकि, फिलहाल वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। बेउर कारा के अफसरों ने मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर उन्हें आईजीआईएमएस में भर्ती कराया था। बता दें कि बाहुबली नेता अनंत सिंह का मोकामा और मुंगेर में काफी दबदबा रहता है। भूमिहार वोटरों के बीच काफी चलती है इनकी। इन्हें छोटे सरकार के नाम से भी जाना जाता है।

End Of Feed