Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने दी राहत, भगदड़ मामले में मिली जमानत

Pushpa 2 Stampede Case: संध्या थिएटर में भगदड़ की घटना मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने जमानत दे दी। बता दें 04 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी और 1 बच्चा घायरल हो गया था।

अल्लू अर्जुन

Pushpa 2 Stampede Case: संध्या थिएटर में भगदड़ की घटना मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने नियमित जमानत दी। बता दें 04 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई थी और 1 बच्चा घायरल हो गया था।

कब हुई थी गिरफ्तारी?

भगदड़ मामले में शहर की पुलिस ने अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मामला तेलंगाना हाई कोर्ट पहुंचा और कोर्ट ने अभिनेता को अस्थायी जमानत दे दी।

बता दें कि अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका पर नामपल्ली कोर्ट ने 27 दिसंबर को सुनवाई की थी। लेकिन, पुलिस ने जमानत याचिका पर जवाबी दलीलें दाखिल करने के लिए समय मांगा था, इसलिए कोर्ट ने सुनवाई 30 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी थी। इसके बाद 30 दिसंबर को कोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलील और पुलिस द्वारा दायर जवाबी दलीलें सुनी और फिर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसे आज सुनाया गया।

End Of Feed