बजरंग पुनिया ने बजरंग दल के समर्थन में किया पोस्ट, छिड़ा विवाद तो किया डिलीट

कई यूजर्स ने पूनिया द्वारा बजरंग दल के समर्थन पर नाराजगी जताई। विवाद के बाद पूनिया ने पोस्ट को हटा लिया।

बजरंग पुनिया

Bajrang Punia: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया विवादों में घिर गए हैं। मामला बजरंग दल से जुड़ा है जिस पर कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव घोषणापत्र में पाबंदी लगाने का वादा किया है।
संबंधित खबरें
महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ चल रहे पहलवानों के विरोध में बैठे ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने के बाद विवादों में आ गए। इस पोस्ट में दक्षिणपंथी समूह बजरंग दल के लिए समर्थन व्यक्त किया है।
संबंधित खबरें
मैं बजरंगी हूं...
उन्होंने पोस्ट किया- "मैं बजरंगी हूं। मैं बजरंग दल का समर्थन करता हूं। जय श्री राम,”। इस पोस्ट में भगवान हनुमान का चित्र था। इसमें उन्होंने लोगों से अपने वॉट्सएप प्रोफाइल पर भगवान हनुमान का चित्र लगाने की अपील की थी। हालांकि, पुनिया ने सोशल मीडिया यूजर्स की टिप्पणियों के बाद इस पोस्ट को हटा लिया। संघ परिवार का विरोध करने वाले यूजर्स ने इसका विरोध किया। बजरंग दल संघ परिवार का ही एक हिस्सा है। कई यूजर्स ने पूनिया द्वारा बजरंग दल के समर्थन पर नाराजगी जताई।
संबंधित खबरें
End Of Feed