बजरंगबली सिखाएंगे दंगा-मतभेद की राजनीति करने वालों को सबक, कर्नाटक तक सीमित न रहेगी गदा- BJP पर तेजस्वी का तंज

दरअसल, यादव बंधुओं की ये टिप्पणियां उस संदर्भ में आईं, जिसमें कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में भगवान हनुमान बड़ा और प्रमुख मुद्दा बन गए थे। कांग्रेस ने जहां अपने सियासी घोषणापत्र में बजरंग दल जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था। बाद में पीएम ने जब चुनावी रैली में जय बजरंगबली का नारा लगाया था तो यह पूरा मामला गर्मा गया था।

हनुमान जी का जिक्र करते हुए यादव बंधुओं ने बीजेपी पर हमला बोला है। (फाइल)

बिहार के डिप्टी-सीएम, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने हनुमान जी का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि भगवान बजरंगबली नाराज हो गए हैं। अब आगे देखिए...दंगा और मतभेद की राजनीति करने वालों को सबक सिखाएंगे...उनकी गदा सिर्फ कर्नाटक तक सीमित नहीं रहेगी।
सोमवार (15 मई, 2023) को यादव की यह टिप्पणी कर्नाटक चुनाव परिणाम के संदर्भ में आई। मध्य प्रदेश के बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़े सवाल पर उन्होंने बताया कि वे लोग (राजद वाले) आम आदमी के काम लगे हैं। बहुत सारे निमंत्रण आते रहते हैं।
वैसे, इससे दो रोज पहले यानी 13 मई, 2023 को तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी बीजेपी पर जुबानी हमला बोला था। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर भगवान की ओर से लंका जलाने वाला फोटो शेयर करते हुए अपनी राय जाहिर की थी।
End Of Feed