बिना ATC मंजूरी के उड़ा दिया प्लेन, पहुंच गया बाकू, पकड़ में आया तो ग्राउंडेड हुआ इंडिगो का पायलट

IndiGo pilot Grounded: डीजीसीए के मुताबिक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से हरी झंडी लिए बगैर पायलट ने दिल्ली से बाकू के लिए उड़ान भरी। डीजीसीए ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच पूरी होने तक पायलट ग्राउंडेड रहेगा।

Indigo Plane

इंडिगो प्लेन का पायलट ग्रांउडेड।

IndiGo pilot Grounded: इंडिगो के पायलट की एक बड़ी गलती पकड़ में आई है। पायलट एटीसी की मंजूरी लिए बिना प्लेन लेकर दिल्ली से बाकू चला गया। यह गलती पकड़ मनें आने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पायलट को ग्रांउडेड कर दिया है। डीजीसीए ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच पूरी होने तक पायलट ग्राउंडेड रहेगा। डीजीसीए के मुताबिक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) से हरी झंडी लिए बगैर पायलट ने दिल्ली से बाकू के लिए उड़ान भरी।

डीजीसीए कर रहा जांच

डीजीसीए ने अपने बयान में कहा कि बिना एटीसी मंजूरी के दिल्ली से बाकू जाने वाले इंडिगो प्लेन की जांच शुरू कर दी गई है। डीजीसीए के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक जांच पूरी होने तक इंडिगो विमान 6E-1803 के पायलट को विमान उड़ाने की इजाजत नहीं होगी।

पायलट को ऑफ ड्यूटी रखा गया

बयान के अनुसार, '29 जनवरी 2024 को दिल्ली से बाकू जाने वाले इंडिगो विमान (6E 1803) के पायलट ऑफ ड्यूटी रखा गया है। डीजीसीए इस बात की जांच कर रहा है कि पायलट ने उड़ान के लिए जरूरी एटीसी से मंजूरी ली थी या नहीं।' इंडिगो का यह विमान 29 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट से शाम सात बजक 38 मिनट पर रवाना हुआ। वहीं निजी विमान कंपनी इंडिगो का कहना है कि वह इस मामले में उचित कदम उठाएगी।

इंडिगो ने कहा-कदम उठाएंगे

इंडिगो ने अपने बयान में कहा, 'दिल्ली से बाकू जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 1803 के संबंध में जो रिपोर्ट आई है, उसकी जांच की जा रही है। इस मामले में जरूरी एवं उचित कदम उठाए जाएंगे।' करीब 15 दिन पहले इंडिगो के एक पायलट के साथ एक यात्री ने बदसलूकी कर दी। विमान की उड़ान में हुई देरी पर बहस होने के बाद यात्री ने पायलट के चेहरे पर मुक्का मार दिया। इंडिगो का यह विमान मुंबई से गोवा जाने वाला था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited