'बकवास की है, कैसे एक पढ़ा-लिखा इंसान ऐसे बोल सकता है', रॉबर्ट वाड्रा के निशाने पर पित्रोदा

Robert Vadra slams Sam Pitroda : वाड्रा ने कहा, 'सैम पित्रोदा ने कुछ कहा है, उससे मैं सहमत नहीं हूं। बकवास की है, इतना पढ़ा-लिखा व्यक्ति इस तरह की बातें कैसे कर सकता है? वह राजीव गांधी के बहुत करीब थे लेकिन इस बार उन्हें थोड़ा और जिम्मेदारी दिखानी चाहिए थी। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव में प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके एक बयान की वजह से भाजपा बेवजह इसे एक मुद्दा बना रही है।'

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा-पित्रोदा को जिम्मेदारी दिखानी चाहिए थी।

Robert Vadra slams Sam Pitroda : ओवरसीज इंडिया कांग्रेस के पद से इस्तीफा दे चुके सैम पित्रोदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निशाने पर तो हैं ही। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी उन पर जमकर हमला बोला है। रॉबर्ट ने गुरुवार को पित्रोदा के नस्लीय बयान पर हैरानी जताते हुए कहा कि कैसे एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति इस तरह का बयान दे सकता है। वाड्रा ने कहा कि वह पित्रोदा के बयानों से पूरी तरह से असहमत हैं और उन्हें ज्यादा जिम्मेदार होना चाहिए था। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वाड्रा ने कहा कि जब गांधी परिवार से जुड़े हुए होते हैं तो आपकी जिम्मेदारी ज्यादा होती है। कोई कदम उठाने से पहले आपको कई बार सोचना होता है।

पित्रोदा ने बकवास की है-सैम पित्रोदा

वाड्रा ने कहा, 'सैम पित्रोदा ने कुछ कहा है, उससे मैं सहमत नहीं हूं। बकवास की है, इतना पढ़ा-लिखा व्यक्ति इस तरह की बातें कैसे कर सकता है? वह राजीव गांधी के बहुत करीब थे लेकिन इस बार उन्हें थोड़ा और जिम्मेदारी दिखानी चाहिए थी। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव में प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके एक बयान की वजह से भाजपा बेवजह इसे एक मुद्दा बना रही है।'

मैं खुश हूं कि वह रिटायर हो गए-वाड्रा

वाड्रा ने कहा, 'आप यहां आइए और सरकार की गलतियों को बताइए और उसकी खामियां गिनाइए। लेकिन आप वहां सोफे पर बैठकर कुछ भी बोले जा रहे हैं। यह पूरी तरह निर्रथक बाते हैं। मैं बहुत खुश हूं कि वह रिटायर हो गए हैं। मैंने कल उन्हें लिखा था कि उन्होंने जो कुछ कहा है, वह गलत है।'
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Gandhi Jayanti Rangoli Designs: 2 अक्टूबर को 2 मिनट में बनाएं ऐसी खास रंगोली, यहां देखें गांधी जयंती स्पेशल रंगोली डिजाइन्स

Lal Bahadur Shashtri Quotes: लोगों को प्रेरित करते हैं लाल बहादुर शास्त्री के ये अनमोल विचार, यहां देखें शास्त्री जयंती स्पेशल कोट्स इन हिंदी

Lal Bahadur Shastri Jayanti Wishes: लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शेयर करें ये टॉप 10 कोट्स, यहां देखें शास्त्री जयंती के शुभकामना संदेश और फोटोज

Gandhi Jayanti Hindi Shayari: यूँ ही रहने दो हश्र तक ये जनाजा किस ने उठा दिया.. गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हैं हिंदी के ये खूबसूरत शेर, देखें महात्मा गांधी पर शायरी

Gandhi Jayanti 2024 Hindi Wishes: आज है गांधी जयंती, इन हिंदी के संदेशों के साथ अपनों को दीजिए महात्मा गांधी के जन्मदिन की बधाई