Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में CBI की बड़ी कार्रवाई, रेलवे के 3 कर्मचारी गिरफ्तार

Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में रेलवे के तीनों कर्मचारियों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 के तहत गिरफ्तार किया गया है, जो गैर इरादतन हत्या के तहत लगाई गई है।

बालासोर ट्रेन हादसे में सीबीआई ने रेलवे के 3 कर्मचारी को गिरफ्तार किया

Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे की जांच जारी है। सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी है। शुक्रवार को सीबीआई ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने किसे किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने सबूत नष्ट करने, गैर इरादतन हत्या से जुड़ी धाराओं के तहत तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया है। तीनों कर्मचारियों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 के तहत गिरफ्तार किया गया है, जो गैर इरादतन हत्या के तहत लगाई गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अरुण कुमार महंत (सीनियर सेक्शन इंजीनियर), मोहम्मद अमीर खान (जूनियर सेक्शन इंजीनियर) और पापु कुमार (तकनीशियन) हैं।
End Of Feed