Balasore Accident:'ऐसा लगता है सिर्फ खून ही खून दिखाई दे रहा',सदमे में NDRF कर्मी

Balasore Train Accident:बालासोर ट्रेन हादसे ने सैकड़ों परिवारों को जीवन भर का गम दे दिया है तो राहत बचाव काम में जुटे एनडीआरएफ कर्मियों के सामने भी कई तरह की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। बचाव में जुटे कर्मियों में से एक ने कहा कि उसे हमेशा चारों तरफ खून ही खून दिखाई दे रहा है।

बालासोर ट्रेन हादसे में 280 से अधिक की मौत

Balasore train Accident: बालासोर में ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 275 के पार है और करीब 1 हजार लोग घायल हुए। बचाव और राहत कार्य के दौरान ऐसे ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो रौंगटे खड़े कर देते हैं। एक तरफ उन परिवारों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है जिन्होंने अपनों को खोया है तो दूसरी तरफ एनडीआरएफ से जुड़े कर्मचारी भी सदमे में हैं। पीटीआई के हवाले से एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने बताया कि हाल ही में वो बचावकर्मियों की एक टीम से मिले। उनमें से एक ने कहा कि उसे ऐसा लगता है कि लगातार वो खून देख रहा है, तो दूसरे ने कहा कि उसे भूख नहीं लग रही है। करवाल ने ऐसी दुर्घटनाओं के मद्देनजर बचाव दल के मानसिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में भी बताया।

फिटनेस पर खास जोर

उन्होंने कहा कि टीमों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होने की आवश्यकता हैइसलिए इस उद्देश्य के लिए कई मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बचावकर्ताओं के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए परामर्श सत्र आयोजित किए जाते हैं। करवाल ने यह भी उल्लेख किया कि इसी तरह के कार्यक्रम फरवरी में विनाशकारी तुर्की भूकंप के बाद बचाव दल के अभियान से लौटने के बाद आयोजित किए गए थे।उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ भी अस्थायी आधार पर उनकी सेवाएं लेने के बजाय अपने रैंक में एक स्थायी काउंसलर को नियुक्त करने की प्रक्रिया में है।

क्या होता है मतिभ्रम और दृष्टिभ्रम

आपको मतिभ्रम हो सकता है यदि ऐसी आवाज़ें या आवाज़ें सुनें जो कोई और नहीं सुनता। ऐसी चीजें देखें जो वहां नहीं हैं जैसे वस्तुएं, आकार, लोग या रोशनी। अपने शरीर में स्पर्श या हलचल महसूस करें जो वास्तविक नहीं है जैसे कि आपकी त्वचा पर कीड़े रेंग रहे हैं या आपके आंतरिक अंग घूम रहे हैं।मतिभ्रम को मल्टीमॉडल कहा जाता है यदि कई संवेदी तौर-तरीके होते हैं। मतिभ्रम के एक हल्के रूप को अशांति के रूप में जाना जाता है, और ऊपर की अधिकांश इंद्रियों में हो सकता है। ये परिधीय दृष्टि में गति देखने, या बेहोश शोर या आवाज सुनने जैसी चीजें हो सकती हैं।

End Of Feed