Balasore Train Accident News: क्या इस स्टेशन से हुई थी बड़ी चूक !

ओडिशा के बाहानगा स्टेशन से महज 50 से 60 मीटर की दूरी तय करने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी हुई थी। अभी तक की जानकारी में लोको पायलट की गलती सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही ट्रेन को उसने आगे बढ़ाया था।

बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट में 275 से अधिक की मौत

Balasore Train Accident News:ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे की जांच अब सीबीआई के हवाले है, सीबीआई की टीम मौके पर पहुंच कर मुआयना कर रही है। लेकिन जांच से पहले जो जानकारी सामने आ रही है उसके हिसाब से इतना बड़ा हादसा नहीं होना चाहिए था। सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या कुछ हुआ जिसमें 275 से अधिक लोगों की जान चली गई और 1 हजार लोग घायल हो गए। सवाल यह है कि क्या किसी ने इंटरलॉकिंग सिग्नल सिस्टम से छेड़छाड़ किया था या कोई और वजह थी। जानकारों का कहना है कि एक बार जब किसी रूट को लॉक कर दिया जाता है तो ट्रेन उसी रूट से गुजरती है, इसके साथ ही अगर तकनीकी खामी होती तो उस रूट के सभी सिग्नल रेड हो जाते हैं और उस रूट पर सभी ट्रेनें रुक जातीं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिस तरह से हादसा हुआ है उसमें मानवीय छेड़छाड़ की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed