Ballia News: बलिया में लोगों से भरी नाव पलटी, अब तक तीन की मौत, कई लापता
डीएम रविंद्र कुमार ने तीन महिलाओं की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, छोटी नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। नाव सवार मुंडन संस्कार में जा रहे थे।
प्रतीकात्मक तस्वीर
Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया में बड़ा हादसा हुआ है। यहां लोगों से भरी नाव नदी में पलट गई। इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हुई है। वहीं 20 से 25 लोग लापता बताए जा रह हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ, नाव में करीब 40 लोग सवार थे। डीएम रविंद्र कुमार ने तीन महिलाओं की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, छोटी नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे। नाव सवार मुंडन संस्कार में जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, घटना बलिया जिले के माल्देपुर गंगा घाट की है। यहां लोग नाव से मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी नाव पलट गई, जिससे यह हादसा हो गया। हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
मुंडन संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे
बलिया के जिलाधिकारी (डीएम) रवींद्र कुमार ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार को मुंडन संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक नाव पर 30 से 35 लोग सवार होकर नदी के दूसरी ओर जा रहे थे कि नाव के इंजन में कुछ गड़बड़ी आ गईं और इसके बाद तेज हवा से नाव पलट गई।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई और तीन महिलाएं घायल हो गईं। तीनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद नाविक फरार हो गया । कुमार के अनुसार, राहत व बचाव कार्य जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited