दिल्ली-NCR में निर्माण कार्यों पर लगी रोक, बढ़ते प्रदूषण को लेकर CAQM ने लिया फैसला

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण (Pollution) को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने पूरे एनसीआर में निर्माण और विध्वंस कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Pollution in Delhi

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा।

नई दिल्ली: कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने कुछ प्रोजेक्ट्स को छोड़कर, पूरे NCR में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण के कार्यान्वयन को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया है।

प्रतिबंध को तुरंत लागू करने के निर्देश

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच केंद्र सरकार की वायु गणवत्ता समिति ने NCR के सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)के चरण तीन के तहत पाबंदियों को तुरंत लागू करें। इन पाबंदियों में निर्माण और विध्वंस करने से संबंधित गतिविधियों पर रोक लगेगी, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो समेत अन्य आवश्यक परियोजनाओं को इससे छूट होगी। राजधानी और इसके आसपास के इलाके में हालात की गंभीरता के मद्देनजर ग्रेप प्रदूषण निरोधक कदम उठाने के लिए तैयार है।

BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर लग सकती है रोकCAQM ने कहा कि अधिकारी वायु गुणवत्ता के खराब होने के मद्देनजर NCR में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाले चार चक्का वाहनों पर रोक लगा सकते हैं।

हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंचने की कगार पर

दिल्ली में 24 घंटों का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम 4 बजे 397 था जो जनवरी के बाद से सबसे खराब स्तर है। इसके पहले दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार को 312, मंगलवार को 302, बुधवार को 271 और गुरुवार को 354 था।

हवा की गुणवत्ता को चार श्रेणियों में बांटा गयादिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है। शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब तथा 401 से 500 के बीच AQI को गंभीर माना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited