दिल्ली-NCR में निर्माण कार्यों पर लगी रोक, बढ़ते प्रदूषण को लेकर CAQM ने लिया फैसला

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण (Pollution) को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने पूरे एनसीआर में निर्माण और विध्वंस कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा।

नई दिल्ली: कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने कुछ प्रोजेक्ट्स को छोड़कर, पूरे NCR में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण के कार्यान्वयन को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया है।

प्रतिबंध को तुरंत लागू करने के निर्देश

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच केंद्र सरकार की वायु गणवत्ता समिति ने NCR के सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)के चरण तीन के तहत पाबंदियों को तुरंत लागू करें। इन पाबंदियों में निर्माण और विध्वंस करने से संबंधित गतिविधियों पर रोक लगेगी, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, रेलवे और मेट्रो समेत अन्य आवश्यक परियोजनाओं को इससे छूट होगी। राजधानी और इसके आसपास के इलाके में हालात की गंभीरता के मद्देनजर ग्रेप प्रदूषण निरोधक कदम उठाने के लिए तैयार है।

End Of Feed