फैशनेबल दाढ़ी रखने पर 51 हजार का फाइन, बनासकांठा में इस समाज का फैसला

Banaskantha fashionable beard news: सामाजिक सुधार के लिए बनासकांठा के चौधरी समुदाय ने लिया बड़ा फैसला फैशनेबल दाढ़ी रखने पर 51 हजार का जुर्माना वही अफीम का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ 1 लाख रुपये तक के जुर्माना वसूला जाएगा।

Banaskantha fashionable beard news: गुजरात के बनासकांठा जिले के धानेरा का तहसील में चौधरी समुदाय की ओर से सामाजिक सुधार को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं .आंजना चौधरी समाज की पंचायत ने मर्दों को फैशनेबल दाढ़ी रखने पर इक्यावन हजार रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। इसके अलावा शादी-विवाद के दौरान भी देखा देखी में काफी फिजूल खर्च किए जाते हैं इसको लेकर भी आंजना चौधरी समाज की ओर से कई अहम फैसले लिए गए हैं और शादी-विवाद में कम खर्च करने की लिए भी रूपरेखा तय की गई है. आंजना चौधरी समाज ने अब शादियों में डीजे,जन्मदिन पर पार्टी कल्चर खत्म करने का फरमान जारी किया है. इसके अलावा समूह शादी को बढ़ावा देने का फैसला भी लिया है बनासकांठा में बड़ी तादाद में चौधरी समुदाय के लोग रहते हैं और यह फैसला धानेरा तहसील के 54 गांव के आंजना चौधरी समुदाय की ओर से लिया गया है

संबंधित खबरें

इसके अलावा आंजना चौधरी समुदाय की पंचायत ने मृत्यु होने पर अफीम की परंपरा बंद करने का फैसला लिया है और यदि अफीम का उपयोग जारी रहता है तो एक लाख के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। साथ ही शादी समारोह में कम पटाखे फोड़ने, शादी के कार्ड सिंपल होने चाहिए और इसके अलावा समाज की शादियों में समाज के लोग खाना परोसने के लिए बाहर से किराए पर लोगों को नहीं लाएंगे और आंजना चौधरी समाज ने बेटी की शादी में 51 हजार रुपये से ज्यादा के सामान देने पर रोक लगाने का भी फैसला किया गया है. इसके अलावा शादी समारोह के दौरान मोबाइल से फोटो और वीडियो लेने पर भी रोक लगाने का फैसला लिया गया है इस तरह कुल मिलाकर 54 गांव आंजना चौधरी समुदाय के द्वारा सामाजिक सुधार के लिए 23 नियम तय किये गए है।

संबंधित खबरें
End Of Feed