Bangalore Auto Strike: ई-बाइक टैक्सियों के खिलाफ ऑटो चालकों की हड़ताल, बैन लगाने की मांग

ऑटो चालकों के संगठन ने सोमवार को 24 घंटे हड़ताल का ऐलान किया है। संगठन शहर में अवैध रूप से चल रहीं ई-बाइक टैक्सियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।

बेंगलुरू में ऑटोरिक्शा चालकों की हड़ताल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Auto Strike: बेंगलुरू में ऑटो ड्राइवर यूनियन्स फेडरेशन ने शहर में अवैध रूप से चल रही रैपिडो बाइक टैक्सी और अन्य ई-बाइक टैक्सी सेवाओं के खिलाफ हड़ताल का ऐलान कर दिया है। सोमवार सुबह से ही हजारों ऑटो-रिक्शा ड्राइवर हड़ताल पर चले गए, जो यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।

संबंधित खबरें

यूनियन लंबे समय से इन बाइक टैक्सियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है। दावा है कि ये बाइक टैक्सियां ऑटोरिक्शा चालकों की अजीविका को खतरे में डाल रही हैं। संगठनों ने मैजेस्टिक बस स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है।

संबंधित खबरें

ऑटो चालकों की अजीविका को हो रहा नुकसान यूनियन के संयोजक एम मंजूनाथ ने कहा है कि सरकार अवैध रैपिडो बाइक टैक्सी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करके ऑटो चालकों के हितों की रक्षा करने में विफल रही है। उन्होंने कहा, इन बाइक टैक्सियों ने ऑटो चालकों की आजीविका को नष्ट कर दिया है। बार-बार अपील के बाद भी सरकार ने कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा, ई-बाइक सेवाएं युवाओं को प्रलोभन देकर उनका शोषण कर रही हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed