Bangalore Bandh: बेंगलुरू में आज बंद का आह्वान, स्कूल-कॉलेज में पड़े ताले, एयरलाइंस ने जारी की खास एडवाइजरी
Bangalore Bandh 2023: बेंगलुरू में बंद के आह्वान के बाद विभिन्न एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इंडिगो ने अपने यात्रियों के जारी एडवाइजरी में कहा है कि बेंगलुरू एयरपोर्ट तक यात्रा में सामान्य से अधिक समय लग सकता है। ऐसे में जल्दी एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है।
बेंगलुरू में बंद
Bangalore Bandh 2023: तमिलनाडु के लिए कावेरी नदी का जल छोड़े जाने को लेकर कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। इसी क्रम में बेंगलुरू में आज विभिन्न संगठनों ओर से बंद का आह्वान किया गया है। फेडरेशन ऑफ फार्मर्स एसोसिएशन्स, दि फेडरेशन ऑफ प्रो-कन्नड ऑर्गनाइजेशन्स, कावेरी जल संरक्षण समिति और ऑर्गनाइजेशन फॉर दि बेंगलुरू रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पूर्ण बंद बुलाया गया है। इसके अलावा कन्नड़ कार्यकर्ता वाताल नागराज के नेतृत्व में कन्नड़ ओक्कुटा के बैनर तले कई संगठनों ने 29 सितंबर को राज्यव्यापी बंद भी बुलाया है।
आज होने वाले विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बेंगलुरू में धारा 144 लागू कर दी गई है। बेंगलुरू पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ पांच लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा बेंगलुरु शहरी जिला कलेक्टर केए दयानंद ने शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा कर दी है।
एयरलाइंस की ओर से जारी की गई एडवाजरी
बेंगलुरू में बंद के आह्वान के बाद विभिन्न एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इंडिगो ने अपने यात्रियों के जारी एडवाइजरी में कहा है कि बेंगलुरू एयरपोर्ट तक यात्रा में सामान्य से अधिक समय लग सकता है। ऐसे में एयरलाइंस ने डोमेस्टिक ट्रेवल के लिए 2.5 घंटे और इंटरनेशनल ट्रेवल के लिए 3.5 घंटे पहले पहुंचने की अपील की है। इसी तरह की एडवाइजरी अकासा एयर, स्पाइसजेट और विस्तारा जैसी एयरलाइंस की ओर से भी जारी की गई है।
ये चीजें रहेंगी बंद
बेंगलुरू में बंद के आह्वान के चलते सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान, इंडस्ट्रीज, ऐप आधारित टैक्सी और बाइक सेवा, ऑटोरिक्शा, स्ट्रीट वेंडर, होटल और रेस्त्रा, थियेटर, मॉल पूरी तरह से बंद रहेंगे। हालांकि, बीएमटीसी बसें पूर्व की भांति चलेंगी। बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का कहना है कि सभी रूट हमेशा की तरह चालू रहेंगे। इस बीच, कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा फ्रीडम पार्क, राजभवन, टाउनहॉल पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है। हालांकि, पुलिस आयुक्त ने सचेत किया कि केवल फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन की अनुमति दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited