Bangalore Bandh 2023 Date, Timings: 26 सितंबर को समूचा बेंगलुरू बंद, जानिए क्या खुलेगा और क्या नहीं
Bangalore Bandh Tomorrow on 26 September 2023, Bengaluru Bandh 2023 Date, Timings: वैसे तो यह बंद मंगलवार सुबह से ही अमल में आ जाएगा। जो चीजें/सेवाएं प्रभावित रहेंगी, वे सुबह से ही उपलब्ध रहेंगी, जबकि सुबह 11 बजे टाउन हॉल से मैसुरू बैंक सर्किल तक विरोध में मार्च निकाला जाएगा।
Bangalore Bandh Tomorrow on 26 September 2023, Bengaluru Bandh 2023 Date, Timings: दक्षिण भारतीय सूबे कर्नाटक के बेंगलुरू (देश में आईटी सेक्टर का हब) में मंगलवार (26 सितंबर, 2023) को बंद बुलाया गया है। किसान संगठनों, कन्नड़ समर्थित संगठनों और विपक्षी दलों की ओर से साफ किया गया है कि यह "संपूर्ण बंद" रहेगा और इस दौरान शहर में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल-कॉलेज और परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि, बंद के इस दौरान कुछ चीजों को छूट दी गई है और वे सामान्यतः चलती रहेंगी या जारी रहेंगी। आइए, जानते हैं बेंगलुरू बंद से जुड़ी बड़ी और अहम बातेंः
ये चीजें रहेंगी बंद- सभी दुकानें
- व्यापारिक प्रतिष्ठान
- इंडस्ट्रीज
- ऐप आधारित टैक्सी और बाइक सेवा
- ऑटोरिक्शा
- स्ट्रीट वेंडर
- होटल और रेस्त्रां
- थियेटर
- मॉल और मल्टीप्लेक्स
- सामान ले जाने वाले वाहन
- कर्नाटक स्टेट ट्रैवल ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने भी बंद को समर्थन देने का फैसला लिया है।
इन चीजों को रहेगी छूट
- हॉस्पिटल
- नर्सिंग होम
- मेडिकल शॉप्स
- इमरेंजी सेवा
- एंबुलेंस
- सरकारी दफ्तर
- नम्मा मेट्रो सेवा
- प्राइवेट स्कूल
किनकी ओर से बुलाया गया है बंद?
फेडरेशन ऑफ फार्मर्स एसोसिएशन्स, दि फेडरेशन ऑफ प्रो-कन्नड ऑर्गनाइजेशन्स, कावेरी जल संरक्षण समिति और ऑर्गनाइजेशन फॉर दि बेंगलुरू रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन
...तो बंद के पीछे यह है असल वजहदरअसल, कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) ने पिछले हफ्ते कर्नाटक को अगले 15 दिनों तक तमिलनाडु को 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्देश दिया था। यह सिफारिश इससे पहले कावेरी जल विनियमन समिति (सीडब्ल्यूआरसी) ने की थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी सीडब्ल्यूएमए और सीडब्ल्यूआरसी के आदेशों में हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया था, जिसके बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited