रिश्तेदार लंदन निकल गए, शेख हसीना भारत में अटक गई; ब्रिटेन के साथ नहीं हो पाई डील!

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने रिश्तेदारों के साथ लंदन जाने की तैयारी में थी, लेकिन ब्रिटेन के एक बयान के बाद हसीना ने फिलहाल लंदन जाना कैंसल कर दिया है।

sheikh hasina (2)

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश से जान बचाकर भागी थी शेख हसीना
  • सरकार के खिलाफ आंदोलन हो गया था हिंसक
  • हिंसा में पुलिस के साथ-साथ दर्जनों लोगों की मौत

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस समय भारत में मौजूद है। शेख हसीना बांग्लादेश से निकलने के बाद ब्रिटेन जाने वाली थी। लेकिन ऐसा लगता है कि ब्रिटेन सरकार के साथ उनकी डील अटक गई है, जिसके कारण अब वो भारत में ही फिलहाल रहने को मजबूर हैं। शेख हसीना के साथ आए रिश्तेदार लंदन के लिए निकल गए हैं। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

ये भी पढ़ें- Bangladesh Protest Reason: 10 प्वाइंट में जानिए बांग्लादेश प्रोटेस्ट की असली वजह, आखिर क्यों भड़के हैं बांग्लादेशी छात्र

ब्रिटेन से कहां अटकी बात

सूत्रों ने बताया कि हसीना भारत से लंदन जाने वाली थीं, लेकिन अब वह अन्य विकल्पों पर विचार कर रही हैं, क्योंकि ब्रिटेन सरकार ने संकेत दिया है कि उन्हें किसी भी संभावित जांच के खिलाफ ब्रिटेन में कानूनी सुरक्षा नहीं मिल सकती है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने सोमवार को लंदन में एक बयान में कहा कि बांग्लादेश ने पिछले कुछ हफ्तों में अभूतपूर्व स्तर की हिंसा और जान-माल की दुखद हानि देखी है और देश के लोग ‘‘घटनाओं की संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में पूर्ण और स्वतंत्र जांच के हकदार हैं।’’

हसीना के रिश्तेदार लंदन निकले

सूत्रों ने बताया कि अवामी लीग की नेता हसीना ने भारत के रास्ते लंदन जाने की योजना बनाई थी और उनके सहयोगियों ने हिंडन पहुंचने से पहले भारतीय अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया था। लेकिन जब ब्रिटेन से आश्वासन नहीं मिला तो हसीना ने अपनी लंदन यात्रा कैंसिल कर दी। हालांकि उनके साथ बांग्लादेश से आए रिश्तेदार लंदन निकल गए हैं।

कहां है शेख हसीना

प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के शेख हसीना ढाका से निकल गईं थीं, जिसके कुछ घंटों बाद सोमवार को भारत के हिंडन एयरबेस पर उनका प्लेन लैंड किया। यहां से हसीना को एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited