इस बांग्लादेशी हिंदू को मिली असम की नागरिकता, CAA के तहत बना भारतीय

बांग्लदेश से असम आए डुलन दास को भारत की नागरिकता मिल गई है। सीएए के तहत डुलन दास को असम की नागरिकता मिली है।

असम में सीएए के तहत मिली पहली नागरिकता

मुख्य बातें
  • अवैध बांग्लादेशी बना भारतीय नागरिक
  • सीएए के तहत मिली नागरिकता
  • असम की मिली नागरिकता

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के बीच भारत सरकार ने एक बांग्लादेशी हिंदू को ही भारत की नागरिकता दे दी है। असम में रहने वाले डुलन दास को भारत से नागरिकता मिल गई है। डुलन दास अब पहले ऐसे व्यक्ति हो गए हैं, जिन्हें सीएए के तहत असम में नागरिकता मिली है।

बांग्लादेश के सिलहट में रहते थे डुलन दास

मूल रूप से बांग्लादेश के सिलहट निवासी दास ने 1988 में भारत में प्रवेश किया और कछार जिले के सिलचर में बस गए। उनके एक रिश्तेदार ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के लिए आवेदन नहीं किया था, लेकिन अपनी अवैध स्थिति के बावजूद मतदाता कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन और आधार कार्ड सहित विभिन्न सरकारी दस्तावेज प्राप्त करने में कामयाब रहे।

End Of Feed