सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Mumbai Police on Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई पुलिस ने बताया है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उसके पास कोई भारतीय पहचान पत्र नहीं है, उसके पास कुछ चीजें मिली है को बांग्लादेशी होने की ओर इशारा करती है।

Bangladeshi National Arrested: अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में हमला करने वाले 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि व्यक्ति चोरी के इरादे से अभिनेता के घर में घुसा था। अधिकारी ने बताया कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है। वह बांग्लादेशी नागरिक है और उसने भारत में आने के बाद अपना नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से बदलकर बिजॉय दास कर लिया था। सैफ (54) पर बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में बृहस्पतिवार को हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया था।

चोरी के इरादे से घर में घुसा, तब हुई ये घटना

जानकारी के अनुसार ये शख्स चोरी के इरादे से घर में घुसा था। सैफ पर हमला करने के मामले में आरोपी कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस कस्टडी मांगी जाएगी। पुलिस का कहना है कि यह आरोपी बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है ऐसा हमारा शक है। इसकी जांच कर रहें हैं, पासपोर्ट सेक्शन की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

भारतीय नागरिक होने के उसके पास वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं है। कुछ चीजें उससे मिली है जिससे लगा है वो बांग्लादेशी है। प्राइमरी सबूत है की यह बांग्लादेशी हो सकता है। उसके पास कोई भारतीय पहचान पत्र नहीं है, उसके पास कुछ चीजें मिली हैं, जो बांग्लादेशी होने की ओर इशारा करती है। शुरुआती जांच में लगता है कि भारत में घुसने के बाद इसने नाम बदला और विजय दास नाम रखा।

End Of Feed