ED ने कांग्रेस विधायक राव दान सिंह और उनके बेटे अक्षत सिंह की 44.09 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Rao Dan Singh Property Attach: धन शोधन का मामला 1,392.86 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी के लिए एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की प्राथमिकी पर आधारित है।

कांग्रेस विधायक राव दान सिंह

Rao Dan Singh Property Attach: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने धन शोधन जांच के तहत कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे और कुछ अन्य लोगों से जुड़ी संस्थाओं की 44 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है।हरियाणा के 65 वर्षीय सिंह महेंद्रगढ़ से विधायक हैं। कांग्रेस ने पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्हें फिर से इस सीट से मैदान में उतारा है।
चार बार के विधायक और व्यवसायी ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के धर्मबीर सिंह से 41,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए।ईडी ने एक बयान में कहा कि कुर्की में राव दान सिंह और उनके बेटे अक्षत सिंह की ‘संस्थाओं’ की हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 99ए में स्थित कोबन रेजीडेंसी के 31 फ्लैट और गुरुग्राम के हरसरू गांव में 2.25 एकड़ जमीन शामिल है।
End Of Feed