Abu Dhabi Hindu Temple Priest: अबू धाबी हिंदू मंदिर के पुजारी बोले-'भारी उत्साह, दुनिया भर से पहुंच रहे लोग'

Abu Dhabi BAPS temple : इस मंदिर के उद्घाटन को लेकर हिंदू समुदाय में जबर्दस्त उत्साह एवं उमंग का माहौल है। हिंदू समुदाय का कहना है कि मंदिर को देखकर उनके अंदर आध्यात्मिक ऊर्चा का संचार हो रहा है। यह सपने को पूरे होने जैसा है।

अबू धाबी में बनकर तैयार हुआ है पहला हिंदू मंदिर।

Abu Dhabi BAPS temple : अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। पीएम मोदी बुधवार को इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन से पहले पुजारी अक्षरवत्सल स्वामी ने कहा कि मंदिर के उद्घाटन को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है और इसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग पहुंच रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में पुजारी ने कहा कि मंदिर के उद्घाटन को लेकर भारतीयों एवं अन्य लोगों में भारी उत्साह है। पूरी दुनिया इस मंदिर के उद्घाटन का इंतजार कर रही है। इंग्लैंड, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फ्रांस, अफ्रीका सहित खाड़ी देशों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं।

हिंदू समुदाय में जबर्दस्त उत्साह

इस मंदिर के उद्घाटन को लेकर हिंदू समुदाय में जबर्दस्त उत्साह एवं उमंग का माहौल है। हिंदू समुदाय का कहना है कि मंदिर को देखकर उनके अंदर आध्यात्मिक ऊर्चा का संचार हो रहा है। यह सपने को पूरे होने जैसा है। भारतीय समुदाय के एक व्यक्ति ने कहा, 'इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझ रहा हूं। मैं बचपन से यहां हूं। मैं हमेशा इस तरह का एक मंदिर होने का सपना देखता था। अब यह सपना पूरा हो गया है।'

मैं यहां पैदा हुई और बड़ी हुई, अब सपना हुआ साकार

हिंदू समुदाय की एक अन्य महिला ने कहा, 'मंदिर को देखकर गौरव का भाव पैदा हो रहा है। मैं इस देश में पैदा हुई और बड़ी हुई। अब यहां मैं एक पारंपरिक हिंदू मंदिर को देख पा रही हूं।' बता दें कि बीएपीएस का यह मंदिर मध्य पूर्व में भारत का पहला पारंपरिक मंदिर होने का गौरव हासिल कर चुका है।

End Of Feed