Mahant Swami Maharaj: कौन हैं महंत स्वामी महाराज, जिनका मुरीद हुआ अबू धाबी, भव्य मंदिर बनाने में इनका सबसे बड़ा योगदान

Mahant Swami Maharaj: आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी महाराज अबू धाबी के पहले हिन्दू मंदिर के उद्घाटन की तैयारी का जायजा लेने के लिए अबू धाबी पहुंच गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि महंत स्वामी महाराज अबू धाबी के पहले हिन्दू मंदिर के उद्घाटन की अध्यक्षता भी करेंगे।

महंत स्वामी महाराज अबू धाबी के पहले हिन्दू मंदिर के उद्घाटन की करेंगे अध्यक्षता

Who is Mahant Swami Maharaj: मुस्लिम देश अबू धाबी में हिंदू मंदिर (BAPS Hindu Mandir) के उद्घाटन की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इससे पहले सोमवार को आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी महाराज अबू धाबी पहुंचे। स्वामी महाराज मंदिर उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वे राजकीय अतिथि के रूप में अबू धाबी पहुंचे। 700 करोड़ रुपए की लागत से बने इस भव्य मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं।

Mahant Swami Maharaj

जानकारी के मुताबिक, आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी महाराज 14 फरवरी को अबू धाबी में संयुक्त अरब अमीरात के पहले हिंदू मंदिर के ऐतिहासिक उद्घाटन में शामिल होने के लिए राजकीय अतिथि के रूप में खाड़ी देश पहुंचे हैं। वहीं, हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, महंत स्वामी महाराज का संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता मंत्री शेख नहयान मबारक अल नहयान ने गर्मजोशी से स्वागत किया था। BAPS हिंदू मंदिर मध्य पूर्व का पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर बनने के लिए तैयार है। अबू मुरीखा क्षेत्र में स्थित, यह राजसी संरचना सांस्कृतिक शांति और सहयोग की भावना का प्रतीक है और भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच स्थायी दोस्ती का एक प्रमाण है। बता दें, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मंदिर के निर्माण के लिए 2015 में 13.5 एकड़ जमीन दान की थी।

कौन हैं महंत स्वामी महाराज?

Mahant Swami Maharaj

महंत स्वामी महाराज स्वामीनारायण संस्थान के गुरु हैं, जो संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध हिंदू फेलोशिप है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, स्वामी महाराज के मार्गदर्शन में मंदिर परियोजना की देखरेख कर रहे ब्रह्मविहारीदास स्वामी ने रेखांकित किया कि बीएपीएस हिंदू मंदिर वैश्विक सद्भाव के लिए कार्य करेगा। 14 फरवरी यानी 'सद्भाव का त्योहार' में पीएम मोदी सहित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों के सामने मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम होगा।
End Of Feed