Mahant Swami Maharaj: कौन हैं महंत स्वामी महाराज, जिनका मुरीद हुआ अबू धाबी, भव्य मंदिर बनाने में इनका सबसे बड़ा योगदान
Mahant Swami Maharaj: आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी महाराज अबू धाबी के पहले हिन्दू मंदिर के उद्घाटन की तैयारी का जायजा लेने के लिए अबू धाबी पहुंच गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि महंत स्वामी महाराज अबू धाबी के पहले हिन्दू मंदिर के उद्घाटन की अध्यक्षता भी करेंगे।
महंत स्वामी महाराज अबू धाबी के पहले हिन्दू मंदिर के उद्घाटन की करेंगे अध्यक्षता
Who is Mahant Swami Maharaj: मुस्लिम देश अबू धाबी में हिंदू मंदिर (BAPS Hindu Mandir) के उद्घाटन की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इससे पहले सोमवार को आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी महाराज अबू धाबी पहुंचे। स्वामी महाराज मंदिर उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वे राजकीय अतिथि के रूप में अबू धाबी पहुंचे। 700 करोड़ रुपए की लागत से बने इस भव्य मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं।
Mahant Swami Maharaj
जानकारी के मुताबिक, आध्यात्मिक गुरु महंत स्वामी महाराज 14 फरवरी को अबू धाबी में संयुक्त अरब अमीरात के पहले हिंदू मंदिर के ऐतिहासिक उद्घाटन में शामिल होने के लिए राजकीय अतिथि के रूप में खाड़ी देश पहुंचे हैं। वहीं, हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, महंत स्वामी महाराज का संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता मंत्री शेख नहयान मबारक अल नहयान ने गर्मजोशी से स्वागत किया था। BAPS हिंदू मंदिर मध्य पूर्व का पहला पारंपरिक हिंदू मंदिर बनने के लिए तैयार है। अबू मुरीखा क्षेत्र में स्थित, यह राजसी संरचना सांस्कृतिक शांति और सहयोग की भावना का प्रतीक है और भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच स्थायी दोस्ती का एक प्रमाण है। बता दें, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मंदिर के निर्माण के लिए 2015 में 13.5 एकड़ जमीन दान की थी।
कौन हैं महंत स्वामी महाराज?
Mahant Swami Maharaj
महंत स्वामी महाराज स्वामीनारायण संस्थान के गुरु हैं, जो संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध हिंदू फेलोशिप है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, स्वामी महाराज के मार्गदर्शन में मंदिर परियोजना की देखरेख कर रहे ब्रह्मविहारीदास स्वामी ने रेखांकित किया कि बीएपीएस हिंदू मंदिर वैश्विक सद्भाव के लिए कार्य करेगा। 14 फरवरी यानी 'सद्भाव का त्योहार' में पीएम मोदी सहित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों के सामने मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूएई यात्रा से पहले भारतीय समुदाय के अहलान मोदी कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। यूएई (UAE) की अपनी यात्रा के दौरान, PM मोदी मंदिर के उद्घाटन से एक दिन पहले 13 फरवरी को अहलान मोदी में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। बता दें, संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने इसके निर्माण की प्रगति देखने के लिए अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का दौरा किया था। अब जहां 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित मंदिर पूरा होने वाला है। जानकारी के अनुसार, PM मोदी ने 14 फरवरी को अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर के उद्घाटन के लिए निदेशक मंडल के साथ स्वामी ईश्वरचरणदास और स्वामी ब्रह्मविहरिदास द्वारा दिए गए निमंत्रण को स्वीकार किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited