बाइडेन के बाद कमला हैरिस को मिला ओबामा और मिशेल का साथ, राष्ट्रपति पद की दावेदारी और हुई मजबूत

Kamala Harris Candidature : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में करीब 100 दिन शेष हैं। बाइडेन के चुनावी रेस से हट जाने के बाद मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। राष्ट्रपति पद की रेस में डेमोक्रेट पार्टी की और से कमला का नाम सबसे आगे हैं। समझा जाता है कि अगले महीने अगस्त में उनकी उम्मीदवारी का आधिकारिक ऐलान हो जाएगा।

Barack obama

अमेरिका में नवंबर में होंगे राष्ट्रपति पद के चुनाव।

मुख्य बातें
  • अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इसी साल नवंबर महीने में होने हैं
  • चुनाव में मुकाबला ट्रंप और कमला हैरिस के बीच हो सकता है
  • कमला का समर्थन अब पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कर दिया है

Kamala Harris Candidature : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस की दावेदारी मजबूत होती जा रही है। राष्ट्रपति जो बाइडेन के बाद पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने भी राष्ट्रपति पद के लिए कमला की उम्मीदवारी को अपना समर्थन दे दिया है। X पोर अपने एक पोस्ट में ओबामा ने कहा कि 'वह और उनकी पत्नी मानते हैं कि उनकी दोस्त अमेरिका की एक शानदार राष्ट्रपति बनेंगी।' कमला की उम्मीदवारी का समर्थन डेमोक्रेट नेता ओबामा कब करते हैं, इसका सभी को इंतजार था।

ओबामा ने बातचीत का ऑडियो क्लिप शेयर किया

मिशेल और अपने साथ अमेरिका की उप राष्ट्रपति की फोन पर हुई बातचीत का एक क्लिप शेयर करते हुए ओबामा ने कहा, 'इस सप्ताह की शुरुआत में मैंने अपनी दोस्त कमला हैरिस को फोन किया। हमने उन्हें बताया कि वह अमेरिका की एक शानदार राष्ट्रपति बनेंगी, ऐसा हमारा मानना है। अपना देश इस समय अत्यंत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है, इसे देखते हुए हम वह सब कुछ करने जा रहे हैं जिससे नवंबर में उनकी जीत सुनिश्चित हो सके। हमें उम्मीद है कि हमारे इस कार्य से आप जुड़ेंगी।'

यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन से पहले फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर हमला, कई ट्रेनों में की गई तोड़फोड़

अगले महीने कमला की उम्मीदवार का ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में करीब 100 दिन शेष हैं। बाइडेन के चुनावी रेस से हट जाने के बाद मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। राष्ट्रपति पद की रेस में डेमोक्रेट पार्टी की और से कमला का नाम सबसे आगे हैं। समझा जाता है कि अगले महीने अगस्त में उनकी उम्मीदवारी का आधिकारिक ऐलान हो जाएगा। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए कमला का नाम जबसे सामने आया है, तब से उनकी रेटिंग काफी बढ़ गई है। एक पोल में वह रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकल गईं। चुनाव में ट्रंप और कमला के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिल सकता है। वह ट्रंप को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited