झारखंड की बहू बन गयी Poland की बारबरा पोलाक, मोहम्मद शादाब से चैटिंग करते हुए हो गई थी 'मोहब्बत'
barbara polak marriage: पोलैंड की महिला बारबरा पोलाक झारखंड के हजारीबाग जिले की बहू बन गई हैं। हजारीबाग के रहने वाले मो. शादाब के साथ उनकी शादी पर आधिकारिक तौर पर मुहर लग गई है। उन्हें हजारीबाग के निबंधन कार्यालय ने शादी का सर्टिफिकेट दे दिया है।
पोलैंड की महिला बारबरा पोलाक झारखंड के हजारीबाग जिले की बहू बन गई हैं
बारबरा ने अपने प्रेमी मो. शादाब के साथ शादी के लिए एक महीने पहले निबंधन कार्यालय में आवेदन दिया था। शुक्रवार को महिला अधिवक्ता मोनी कुमारी ने प्रेमी जोड़े के साथ शादी का सर्टिफिकेट हासिल किया।दोनों की शादी के बाबत जिला अवर निबंधक राजकुमार मधेशिया ने कहा कि शादी के लिए एक माह पहले अर्जी फाइल की गयी थी। अर्जी दाखिल करने के 30 दिनों तक किसी प्रकार की आपत्ति नहीं की गयी। इसके बाद मैरिज सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया।
बारबरा पोलाक एक तलाकशुदा महिला हैं और उसके साथ उसकी पांच साल की बेटी भी है। बारबरा की उम्र 45 वर्ष है जबकि उसका पति शादाब 35 साल का है।इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती 2021 में हुई थी। चैटिंग करते हुए दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करने लगे। बारबरा ने भारत आने के लिए वीजा अप्लाई किया। लंबी प्रक्रिया के बाद कुछ दिनों पहले वीजा मिलते ही वह हजारीबाग पहुंची। कुछ रोज होटल में रहने के बाद वह शादाब के खुटरा स्थित घर में रह रही हैं।
बारबरा अपने प्रेमी के घर को बेहतर बनाने में लगी हुई हैं
यही कारण है कि उसके घर में निर्माण कार्य चल रहा है। बारबरा चाहती हैं कि शादाब का गांव का घर आधुनिक युग की जरूरतों के अनुसार हो।शादाब के घर आने के बाद बारबरा ने न सिर्फ घरेलू कामकाज में हाथ बंटाया बल्कि गाय का गोबर और कचड़ा भी साफ किया। बारबरा गांव के लोगों के लिए एक सेलिब्रेटी की तरह रही और यही वजह है कि उसके घर रोज सैकड़ों लोग उसे देखने पहुंचते रहे।
बारबरा शादी के बाद शादाब को लेकर पोलैड लौट जायेंगी
हालांकि, इतने लोगों की वजह से वह परेशान हो उठती थी। बारबरा शादी के बाद शादाब को लेकर पोलैड लौट जायेंगी। बारबरा के पति शादाब ने हार्डवेयर नेटवर्किंग में डिप्लोमा हासिल किया है। वह कहता है कि करियर की तलाश में वह पोलैंड जाना चाहता है। बारबरा पोलाक पोलैंड की एक कंपनी में 50 फीसदी शेयर की मालकिन हैं और पोलैंड में उनका अच्छा-खासा बिजनेस है।
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज की ताजा खबर, 25 जनवरी 2025 LIVE: हमास और इजराइल के बीच कैदियों की अदला-बदली आज, CBI ने किया क्रिप्टो पोंजी घोटाले का भंडाफोड़
नीति आयोग की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ को मिला दूसरा स्थान, इन राज्यों का भी बढ़ा दबदबा
यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, गाजियाबाद कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश
चाचा-भतीजे की मुलाकात, अजित पवार से किन मुद्दों पर हुई बात? शरद पवार ने बताया सबकुछ
कभी फाइव स्टार होटल में की चौकीदारी, बेटे ने उसी में कराया डिनर; वायरल तस्वीर देख आनंद महिंद्रा बोले- जिंदगी अब भी खूबसूरत है...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited