अब नहीं रुलाएगा प्याज, बार्क ने निकाली नायाब तकनीक

Control Onion Prices : भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) ने ऐसी नायाब तकनीक निकाली है, जिससे प्याज का लंबे समय तक भंडारण किया जा सकता है। इस तकनीक से सालों भर इसकी उपलब्धता तो सुनिश्चित की ही जा सकती है, इसकी कीमत को भी काबू में रखा जा सकता है।

अब प्याज की कीमत लोगों को नहीं करेगी परेशान।

Onion Prices News: साल भर प्याज की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने और कम सेल्फ लाइफ की वजह से भंडारण में होने वाले नुकसान को कम करने की दिशा में परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) की इकाई भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) ने बड़ी सफलता हासिल की है। बार्क ने रेडिएशन टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर इंटिग्रेटेड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का विकास किया है। इससे, प्याज का लंबे समय तक भंडारण किया जा सकता है जिससे सालों भर इसकी उपलब्धता तो सुनिश्चित की ही जा सकती है, इसकी कीमत को भी काबू में रखा जा सकता है।

इस वजह चुनौतियों का करना पड़ता है सामना

प्याज की खेती साल भर नहीं होती, तो प्याज के किसान और व्यापारी वजन की कमी, सूक्ष्मजीवों की वजह से सड़न और अंकुरण जैसी चुनौतियों का भी सामना करते हैं। इन वजहों से प्याज के बाजार भाव में उतार-चढ़ाव होता रहता है और फसल के भंडारण में भी भारी नुकसान होता है। ऐसे में बार्क ने अपने अनुसंधान और विकास और कमर्शल ट्रायल से इंटिग्रेटेड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का विकास किया है। इसमें प्याज को रेडिएशन से प्रोसेस किया जाता है। इस तकनीक से विशिष्ट कोल्ड स्टोरेज में प्याज को अब साढेृ सात महीने ज्यादा स्टोर किया जा सकता है।

प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने का प्लान।

जानें नुकसान को नियंत्रित करने का प्लान

जाहिर है, इस प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर अब पैदावार के बाद होने वाले नुकसान को नियंत्रित किया जा सकता है और सालों भर अच्छी क्वॉलिटी वाले प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है। साथ ही, इससे प्याज की कीमतों को काबू में रखा जा सकता है। इसका लाभ बड़े पैमाने पर किसानों, कृषक संगठनों और उपभोक्ताओं को मिल सकता है। इसके लिए बार्क ने उपभोक्ता मामले विभाग, भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ और केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले मंत्रालय के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। इसमें एकीकृत कोल्ड स्टोरेज के साथ विकिरण प्रौद्योगिकी का उपयोग करके प्याज के संरक्षण पर बड़े पैमाने पर परीक्षण शामिल है।

End Of Feed