Bareilly Stone Pelting: यूपी के बरेली में कांवड़ियों पर मस्जिद के पास पथराव, 12 लोग घायल

Bareilly Stone Pelting: उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ द्वारा किए गए पथराव में कई लोग घायल हो गए। कांवड़ यात्रा में लगभग 2000 श्रद्धालु जल लेने जा रहे थे, तभी जोगी नवादा इलाके में शाहनूरी मस्जिद के पास उन पर हमला किया गया।

bareilly stone pelting

बरेली कांवड़ियों पर पत्थराव (वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Bareilly Stone Pelting: यूपी के बरेली में रविवार को कांवड़ियों के जुलूस पर पत्थराव की खबर है। इस घटना के बाद कावंड़िए भड़क गए और अपना कांवड़ वहीं रख दिया। बाद में सड़क भी जाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह से उन्हें समझाबुझाकर मामला शांत करवाया और आरोपियों की तलाश में जुट गई।

ये भी पढ़ें- Shimla के रेस्टोरेंट में हुए धमाके के पीछे कहीं आतंकी साजिश तो नहीं? जांच के लिए पहुंची NSG की टीम

शाहनूरी मस्जिद के पास हमला

उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ द्वारा किए गए पथराव में कई लोग घायल हो गए। कांवड़ यात्रा में लगभग 2000 श्रद्धालु जल लेने जा रहे थे, तभी जोगी नवादा इलाके में शाहनूरी मस्जिद के पास उन पर हमला किया गया। घटना में करीब एक दर्जन कांवड़िया और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये।

पुलिस ने क्या कहा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र में अपराह्न करीब तीन बजे कांवड़ियों का एक जत्था निकल रहा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में दूसरे समुदाय के एक धार्मिक स्थल के पास गुजरने के दौरान कुछ फेंकने को लेकर वाद-विवाद हुआ था। चौधरी ने बताया कि कांवड़ियों के कुछ दूर आगे बढ़ने पर कुछ लोगों ने उन पर पत्थर फेंके। उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज में पाया गया है कि पथराव दोनों तरफ से किया गया। हालांकि, चौधरी के मुताबिक इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वारदात में कम से कम 12 लोग चोटिल हुए हैं।

पीलीभीत बाईपास जाम

अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉक्टर आर. डी. पांडे ने बताया कि घटना से नाराज कांवड़ियों ने घटना स्थल पर ही कांवड़ रख दिए थे। उनका कहना था कि जब तक हमलावर पकड़े नहीं जाएंगे तब तक कांवड़ नहीं उठाई जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया और अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर कांवड़ियों का जुलूस आगे बढ़ गया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक कांवड़ियों ने आगे जाकर पीलीभीत बाईपास पर रास्ता जाम कर दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited