Breaking:ब्रिटेन उच्चायुक्त के आवास से बैरिकेड हटी

भारत ने ब्रिटेन को 'जैसे को तैसा' वाला जवाब दिया है। भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स इलिस के आवास से बैरिकेड हटा ली है। बता दें कि लंदन स्थित भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय पर खालिस्तान समर्थकों के उग्र प्रदर्शन पर भारत ने कड़ी नाराजगी जताई थी। प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान समर्थकों ने उच्चायोग पर फहरा रहे तिरंगे को उतारने की कोशिश की। हालांकि, उच्चायोग में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

ब्रिटेन को भारत ने दिया करारा जवाब।

भारत ने ब्रिटेन को 'जैसे को तैसा' वाला जवाब दिया है। भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स इलिस के आवास से बैरिकेड हटा ली है। बता दें कि लंदन स्थित भारतीय उच्चायुक्त कार्यालय पर खालिस्तान समर्थकों के उग्र प्रदर्शन पर भारत ने कड़ी नाराजगी जताई थी। प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान समर्थकों ने उच्चायोग पर फहरा रहे तिरंगे को उतारने की कोशिश की। हालांकि, उच्चायोग में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

इस घटना के बाद भारत ने दिल्ली में ब्रिटेन के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और तिरंगा उतारे जाने की घटना पर स्पष्टीकरण मांगा। इससे पहले रिपोर्टों में कहा गया कि भारत सरकार दिल्ली में स्थित ब्रिटिश इमारतों की सुरक्षा कम करने के लिए कदम उठा सकती है। सरकार की तरफ से इन इमारतों की सुरक्षा की समीक्षा की गई है और इस समीक्षा में पाया गया है कि दिल्ली में ब्रिटेन की इमारतों को खतरा नहीं है। इसके बाद इलिस के आवास के बाहर से बैरिकेड हटाया गया है। भारत सरकार का यह कदम बताता है कि वह पश्चिमी देशों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने की क्षमता रखता है।

End Of Feed