BBC Documentary Screening: बीबीसी डॉक्युमेंट्री पर JNU के बाद जामिया में भी बवाल, हिरासत में लिए गए 4 छात्र
BBC डॉक्यूमेंट्री पर JNU के बाद जामिया में भी बवाल की खबर सामने आई है, यहां से 4 छात्र लिए हिरासत में लिए गए हैं वहीं यूनिवर्सिटी ने कहा है कि ये माहौल खराब करने की कोशिश है।
Jamia student arrest: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र बुधवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री दिखाने की योजना बना रहे हैं, वहीं इससे पहले बुधवार को ही दिन में ही जामिया के गेट नंबर 8 से पुलिस ने इस मामले में चार छात्रों को हिरासत में ले लिया है।
गौर हो कि जेएनयू (JNU) के बाद अब जामिया यूनिवर्सिटी में भी पीएम मोदी (PM Modi) पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर बवाल हो गया है, इस घटना के बाद इसके बाद से ही छात्र विश्वविद्यालय कैंपस में हंगामा कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर कथित तौर पर आज बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा करने के आरोप में चार छात्रों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि जामिया में बुधवार शाम 6 बजे के बाद बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होनी थी।
वहीं जामिया प्रशासन ने कहा है कि बिना अनुमति के कैंपस में छात्रों की कोई बैठक या किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होगी। वहीं पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी में भी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होगी।
गौर हो कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है, अब डाक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली में स्थित जेएनयू के कैंपस में भी बवाल हुआ है, कैंपस में स्क्रीनिंग के दौरान जेएनयू छात्र संघ का आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने डॉक्युमेंट्री देख रहे छात्रों पर पत्थर फेंका है।
स्क्रीनिंग वाली जगह पर छात्र इकट्ठा हो गए
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का एलान किया था। वहीं शाम को जेएनयू प्रशासन ने स्क्रीनिंग रुकवाने के लिए विश्वविद्यालय की लाइट कटवा दी थी। लाइट कटने के बाद स्क्रीनिंग वाली जगह पर छात्र इकट्ठा हो गए और जेएनयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी इसके बाद छात्र डॉक्युमेंट्री को मोबाइल और लैपटॉप पर देखना शुरू कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited