BBC Documentary Screening: बीबीसी डॉक्युमेंट्री पर JNU के बाद जामिया में भी बवाल, हिरासत में लिए गए 4 छात्र

BBC डॉक्यूमेंट्री पर JNU के बाद जामिया में भी बवाल की खबर सामने आई है, यहां से 4 छात्र लिए हिरासत में लिए गए हैं वहीं यूनिवर्सिटी ने कहा है कि ये माहौल खराब करने की कोशिश है।

Jamia student arrest: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र बुधवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री दिखाने की योजना बना रहे हैं, वहीं इससे पहले बुधवार को ही दिन में ही जामिया के गेट नंबर 8 से पुलिस ने इस मामले में चार छात्रों को हिरासत में ले लिया है।

गौर हो कि जेएनयू (JNU) के बाद अब जामिया यूनिवर्सिटी में भी पीएम मोदी (PM Modi) पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर बवाल हो गया है, इस घटना के बाद इसके बाद से ही छात्र विश्वविद्यालय कैंपस में हंगामा कर रहे हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर कथित तौर पर आज बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा करने के आरोप में चार छात्रों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि जामिया में बुधवार शाम 6 बजे के बाद बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होनी थी।

End Of Feed