BBC IT Survey: आखिर क्यों इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे बीबीसी के ऑफिस, क्या हैं आरोप?

BBC IT Survey: मंगलवार सुबह इनकम टैक्स के अधिकारी बीबीसी के दिल्ली और मुबंई स्थित ऑफिसों पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। इस सर्वे के दौरान वहां के स्टाफ के फोन को बंद करवा दिया गया और उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इस सर्वे को लेकर सरकार भी विपक्ष के निशाने पर आ गई है।

बीबीसी के ऑफिसों पहुंचे इनकम टैक्स के अधिकारी (फोटो- ANI&BCCL)

BBC IT Survey: इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली और मुंबई ऑफिसों में सर्वे के लिए पहुंचे हुए हैं। आयकर विभाग की यहां जांच जारी है। यह सर्वे नियमों में उल्लघंन के आरोपों को लेकर की जा रही है। सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग के पास ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी के खिलाफ सर्वे करने के अपने कारण हैं।
संबंधित खबरें
लगे हैं गंभीर आरोप
संबंधित खबरें
टाइम्स नेटवर्क के सूत्रों के मुताबिक- "बीबीसी द्वारा जानबूझ कर ट्रांसफर प्राइसिंग रूल्स का पालन न करने और इसके मुनाफे के विशाल डायवर्जन को देखते हुए आयकर अधिकारियों ने दिल्ली में बीबीसी के परिसर में सर्वे किया।
संबंधित खबरें
End Of Feed