बोलने में परहेज करें, सोच समझकर बोलें- बीजेपी मंत्री परिषद की बैठक में बोले पीएम मोदी, जीत का दिया मंत्र
BJP Meeting: पीएम ने मंत्रियों को कहा कि वो बोलनें में परहेज करें, सोच समझकर बोलें। बोलना है तो योजनाओं पर बोलें, विवादित बयानों से बचें। पीएम ने कहा कि विकसित भारत की झलक इस बजट में दिखनी चाहिए जो इस बार जून में पेश होगा।
बीजेपी मंत्रीपरिषद की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
BJP Meeting: पीएम मोदी ने रविवार को बीजेपी मंत्री परिषद की आखिरी बैठक को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मंत्रियों को सलाह दी कि वो सोझ समझकर बोलें, विवादित बयान न दें। लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी मंत्री परिषद में पीएम मोदी ने मंत्रियों को करीब 1 घंटे तक संबोधित किया।
ये भी पढ़ें- Bharat Shakti War Game: लोकसभा चुनाव से पहले, पोखरण में मेगा सैन्य अभ्यास में शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने दिया मंत्रियों को जीत का मंत्र
पीएम ने मंत्रियों को कहा कि वो बोलनें में परहेज करें, सोच समझकर बोलें। बोलना है तो योजनाओं पर बोलें, विवादित बयानों से बचें। पीएम ने कहा कि विकसित भारत की झलक इस बजट में दिखनी चाहिए जो इस बार जून में पेश होगा। इस दौरान पीएम ने मंत्रियों का मनोबल भी बढाया। पीएम मोदी ने कहा कि जाईए और जीत कर आईए, जल्द फिर मिलेंगें।
किन मुद्दों पर चर्चा
ANI ने भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक में विजन डॉक्यूमेंट 'विकसित भारत 2047' पर विचार-मंथन किया और अगले पांच वर्षों के लिए विस्तृत कार्य योजना पर भी विचार-विमर्श किया। सूत्रों ने आगे बताया कि बैठक के दौरान मई 2024 में नई सरकार के गठन के बाद त्वरित कार्यान्वयन के लिए तत्काल कदमों के 100-दिवसीय एजेंडे पर भी काम किया गया।
विकसित भारत के लिए रोडमैप
PTI ने सरकार के सूत्रों ने कहा कि विकसित भारत के लिए रोडमैप दो साल से अधिक की गहन तैयारी का परिणाम है। सूत्रों ने कहा कि इसमें सभी मंत्रालयों और राज्य सरकारों, शिक्षाविदों, उद्योग संगठनों, नागरिक समाज संस्थाओं, वैज्ञानिक संगठनों के साथ व्यापक परामर्श तथा युवाओं के सुझावों को समाहित करते हुए सरकार का समग्र दृष्टिकोण शामिल है। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा- "विभिन्न स्तरों पर 2,700 से अधिक बैठकें, कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए गए। 20 लाख से अधिक युवाओं से सुझाव प्राप्त हुए।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited