Beating Retreat : अटारी-वाघा बॉर्डर पर 'बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी', भारतीय जवानों का शौर्य देखकर जोश हो जाएगा हाई
Beating Retreat At Wagha Border: 15 अगस्त यानी भारत के स्वतंत्रता दिवस पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी के दौरान लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
भारतीय जवानों का शौर्य देखकर जोश हो जाएगा हाई
Beating Retreat Ceremony on Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया गया इसे देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग वाघा बॉर्डर पहुंचे और भारतीय सैनिकों की हौसला आफजाई की।
ध्यान रहे कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में भारत से बीएसएफ के जवान और पाकिस्तान की ओर से पाक रेंजर्स शामिल होते हैं वहीं बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्कूलों के बच्चे ने भी प्रोग्राम किए।
लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से बीटिंग रिट्रीट देखने के लिए पहुंचे
स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर यहां पर देश के अलग-अलग हिस्सों से बीटिंग रिट्रीट देखने के लिए पहुंचे और देशभक्ति के नारे लगाए।
तमाम स्कूलों के बच्चे, सेना और एयरफोर्स के सीनियर अधिकारियों समेत करीब 1700 खास मेहमान इस रिट्रीट सेरेमनी का हिस्सा बने हैं ऐसा बताया जा रहा है।
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी करीब 2 घंटे की होती है
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान राष्ट्रगान बजता है, देशभक्ति के नारे लगाए जाते हैं जिसमें दोनों देशों के हजारों लोग पहुंचते हैं और देशभक्ति के नारे लगाते हैं, बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी करीब 2 घंटे की होती है। इसके बाद दोनों देशों की सीमा पर बने गेट बंद कर दिए जाते हैं और सूर्यास्त से पहले राष्ट्रीय ध्वज उतार लिए जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited