बारिश के बीच हुआ Beating the Retreat समारोह, ऐ मेरे वतन के लोगों और सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा ने लोगों में भर दिया जोश

Beating the Retreat 2023: दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के सामने विजय चौक पर 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह का आयोजन किया गया। रक्षा मंत्रालय, सेना, नौसेना, वायु सेना और राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के संगीत बैंडों ने ऐ मेरे वतन के लोगों और सारे जहां से अच्छा समेत कई धुनें बजाकर समा बंध दिया। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

Beating the Retreat 2023: बारिश के बीच देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के सामने विजय चौक पर 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में भारतीय शास्त्रीय रागों पर आधारित भारतीय धुनें बजाई गईं। इस मौके पर राष्ट्रपति और सशस्त्र सेना के सर्वोच्च कमांडर द्रौपदी मुर्मू शामिल हुईं। रक्षा मंत्रालय, सेना, नौसेना, वायु सेना और राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के संगीत बैंडों द्वारा 29 मनोरम और पैर थिरकने वाली भारतीय धुनें बजाई गईं। समारोह में उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

समारोह सामूहिक बैंड की 'अग्नीवीर' धुन के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद पाइप्स और ड्रम बैंड द्वारा 'अल्मोड़ा', 'केदारनाथ', 'संगम दूर', 'सतपुड़ा की रानी', 'भागीरथी', 'कोंकण सुंदरी' जैसी मोहक धुनें सुनाई गईं। भारतीय वायु सेना के बैंड 'अपराजेय अर्जुन', 'चरखा', 'वायु शक्ति', 'स्वदेशी', जबकि भारतीय नौसेना के बैंड ने 'एकला चलो रे', 'हम तैयार हैं' और 'जय भारती' की धुनें बजाईं। भारतीय सेना के बैंड 'शंखनाद', 'शेर-ए-जवान', 'भूपाल', 'अग्रणी भारत', 'यंग इंडिया', 'कदम कदम बढ़ाए जा', 'ड्रमर्स कॉल' और 'ऐ मेरे वतन के' धुनें बजाईं। इस कार्यक्रम का समापन 'सारे जहां से अच्छा' की सदाबहार धुन के साथ हुआ।

End Of Feed