इस वजह से पीएम मोदी पर निशाना नहीं साधती ममता बनर्जी, अधीर रंजन चौधरी ने खोला राज
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि आखिर क्यों पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना क्यों नहीं साध रही हैं।
अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस नेता
कुछ महीने पहले तक पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बीजेपी, केंद्र सरकार और पीए नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने से नहीं चुकती थीं। लेकिन इस समय तल्खी कम हुई है। अब नरेंद्र मोदी पर ममता बनर्जी निशाना क्यों नहीं साध रही है इसके बारे में कांग्रेस ने जवाब खोजा है। खासतौर से भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मो- मो यानी ममता और मोदी में एक सहमति बनी हुई है। ममता बनर्जी ऐसा कुछ नहीं कहेंगी जिससे नरेंद्र मोदी अपसेट हों।
इसलिए पीएम मोदी पर निशाना नहीं साधती हैं ममता
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी कांग्रेस फ्री भारत कहते हैं तो ममता बनर्जी बंगाल से कांग्रेस को हटाने का नारा बुलंद करती हैं। भारत जोड़ो यात्रा का अलग अलग दलों के नेता समर्थन कर रहे हैं। ममता बनर्जी 2024 की लड़ाई से पहले विपक्षी नेताओं से भी मिल रही हैं। हाल ही में, नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने कहा था कि उनमें अगले राष्ट्रीय चुनावों में प्रधान मंत्री पद के लिए लड़ने की क्षमता है।इस बीच, कई नेता भी शीर्ष पद के लिए राहुल गांधी के नाम का सुझाव दे रहे हैं, जिनमें कांग्रेस के लोग भी शामिल हैं। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने रविवार को ऐसे ही एक सवाल के जवाब में कहा, 'लोकतंत्र में कोई भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता हैअगर जनता तय करे।
कठुआ में राहुल गांधी
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर मोड़ से एक दिन के ब्रेक के बाद रविवार सुबह करीब 8 बजे जम्मू शहर में हुए दोहरे विस्फोटों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू की। उनके साथ जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल भी थे। वानी, पूर्व अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर, प्रवक्ता रविंदर शर्मा और अन्य नेता। वह सांबा जिले में दुग्गर हवेली तक लगभग 22 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे, जहां एआईसीसी प्रभारी, जम्मू-कश्मीर मामले और पार्टी सांसद रजनी पाटिल वानी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।सुरक्षाकर्मियों ने गांधी और उनके साथ चलने वालों के चारों ओर एक सुरक्षा घेरा बना लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
Manipur Violence: मणिपुर के जिन जिलों में लगे हैं कर्फ्यू, वहां अनिश्चित काल के लिए बंद हो गए स्कूल और कॉलेज
संभल हिंसा के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची जमीयत उलेमा-ए-हिंद, पुलिस पर लगाए कई आरोप, कर दी है बड़ी मांग
अध्यात्म एवं विज्ञान में कोई विरोध नहीं – सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत
भारत का संविधान ही हमें रास्ता दिखा रहा है- संविधान दिवस समारोह में बोले पीएम मोदी, कश्मीर और आपातकाल का भी किया जिक्र
क्या राहुल गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया- BJP ने दावा कर शेयर किया वीडियो, कांग्रेस नेता को बताया घमंडी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited