पोलैंड-यूक्रेन की यात्रा पर आया PM मोदी का बयान, बताया जेलेंस्की के साथ बातचीत के एजेंडा में क्या होगा

PM Modi Poland and Ukraine Visit: पोलैंड और यूक्रेन की अपनी यात्रा शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि 'आज मैं पोलैंड और यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो रहा हूं। पोलैंड के साथ राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा होने के मौके पर मेरी यह यात्रा हो रही है।'

PM Modi

23 अगस्त को यूक्रेन में होंगे पीएम मोदी।

मुख्य बातें
  • पीएम मोदी 21 और 22 अगस्त को पोलैंड में रहेंगे, भारतीय समुदाय से मिलेंगे
  • 23 फरवरी को पीएम पोलैंड से यूक्रेन रवाना होंगे, यह दूरी वह ट्रेन से तय करेंगे
  • राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मुलाकात के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध पर होगी बातचीत

PM Modi Poland and Ukraine Visit: पोलैंड और यूक्रेन की अपनी यात्रा शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि 'आज मैं पोलैंड और यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो रहा हूं। पोलैंड के साथ राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा होने के मौके पर मेरी यह यात्रा हो रही है। पोलैंड मध्य यूरोप का हमारा आर्थिक साझेदार है। बहुलतावाद और लोकतंत्र के प्रति हमारी पारस्परिक प्रतिबद्धता आगे हमारे संबंधों को और मजबूत बनाएगी।'

'पोलैंड में प्रवासी भारतीय समुदाय से मिलूंगा'

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रजेई डुडा से मुलाकात को लेकर काफी आशान्वित हूं। इसके अलावा मैं पोलैंड में प्रवासी भारतीय समुदाय से भी मिलूंगा। पोलैंड के बाद मैं राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन जाऊंगा। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है। राष्ट्रपति जेलेंस्की से पहले जो बात हुई उससे आगे की हम बात करेंगे।'

यह भी पढ़ें- PM Modi Ukraine Visit: पोलैंड से कीव तक ट्रेन से यात्रा करेंगे पीएम मोदी, यूक्रेन संकट के समाधान पर दुनिया की नजरें

यूक्रेन संकट के समाधान पर जेलेंस्की से होगी बात-पीएम

पीएम ने कहा, 'जेलेंस्की के साथ आपसी संबंधों को मजबूत बनाने और यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपने विचारों को साझा करूंगा। एक दोस्त और सहयोगी के नाते क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता जल्द से जल्द लौटे, इसकी हम उम्मीद करते हैं। मुझे भरोसा है कि दोनों देशों के बीच जो व्यापक बातचीत चली है, यह यात्रा उसी को आगे बढ़ाएगी। साथ ही यह बैठक दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत एवं जीवंत बनाएगी।'

1954 में स्थापित हुए राजनयिक संबंध

भारत और पोलैंड के बीच राजनयिक संबंध 1954 में स्थापित हुए। इसके बाद 1957 में वॉरशा में भारतीय दूतावास और 1954 में दिल्ली में पोलैंड दूतावास खुला। द्वितीय विश्वयुद्ध (1942 से 1948) के बीच पोलैंड से करीब 6000 लोग भारत आए और जामनगर और कोल्हापुर में शरण ली। नवानगर के जामसाहेब दिग्विजयसिंह जी रणजीतसिंहजी जडेजा ने अपने राज्य में पोलैंड के बच्चों को शरण दी। इस समय से ही भारत के साथ पोलैंड का एक खास रिश्ता है। मध्य यूरोप में पोलैंड भारत का एक प्रमुख आर्थिक सहयोगी देश है।

यह भी पढ़ें- आपसी रिश्तों में आएगी और गर्माहट, जानिए 45 साल बाद क्यों खास है पीएम मोदी का पोलैंड दौरा

फरवरी 2024 से रूस-यूक्रेन में युद्ध

पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा बेहद खास रहने वाला है। रूस के साथ जारी युद्ध को समाप्त कराने पर पीएम मोदी कोई बड़ी पहल कर सकते हैं। रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 से युद्ध चल रहा है। पिछले महीने जुलाई में पीएम मोदी रूस दौरे पर गए थे। समझा जाता है कि पुतिन के साथ बैठक में यूक्रेन-रूस यूद्ध पर चर्चा हुई होगी। इसके पहले जून में इटली में राष्ट्रपति जेलेंस्की पीएम मोदी से मिले थे। इसी समय उन्होंने पीएम को यूक्रेन आने का न्योता दिया। भारत शुरू से कहता आया है कि इस युद्ध का समाधान बंदूक की गोली से नहीं बल्कि बातचीत और कूटनीति से निकल सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited