पोलैंड-यूक्रेन की यात्रा पर आया PM मोदी का बयान, बताया जेलेंस्की के साथ बातचीत के एजेंडा में क्या होगा

PM Modi Poland and Ukraine Visit: पोलैंड और यूक्रेन की अपनी यात्रा शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि 'आज मैं पोलैंड और यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो रहा हूं। पोलैंड के साथ राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा होने के मौके पर मेरी यह यात्रा हो रही है।'

23 अगस्त को यूक्रेन में होंगे पीएम मोदी।

मुख्य बातें
  • पीएम मोदी 21 और 22 अगस्त को पोलैंड में रहेंगे, भारतीय समुदाय से मिलेंगे
  • 23 फरवरी को पीएम पोलैंड से यूक्रेन रवाना होंगे, यह दूरी वह ट्रेन से तय करेंगे
  • राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मुलाकात के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध पर होगी बातचीत

PM Modi Poland and Ukraine Visit: पोलैंड और यूक्रेन की अपनी यात्रा शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि 'आज मैं पोलैंड और यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो रहा हूं। पोलैंड के साथ राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा होने के मौके पर मेरी यह यात्रा हो रही है। पोलैंड मध्य यूरोप का हमारा आर्थिक साझेदार है। बहुलतावाद और लोकतंत्र के प्रति हमारी पारस्परिक प्रतिबद्धता आगे हमारे संबंधों को और मजबूत बनाएगी।'

'पोलैंड में प्रवासी भारतीय समुदाय से मिलूंगा'

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रजेई डुडा से मुलाकात को लेकर काफी आशान्वित हूं। इसके अलावा मैं पोलैंड में प्रवासी भारतीय समुदाय से भी मिलूंगा। पोलैंड के बाद मैं राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन जाऊंगा। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है। राष्ट्रपति जेलेंस्की से पहले जो बात हुई उससे आगे की हम बात करेंगे।'

End Of Feed