PM Modi Road Show: BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से पहले दिल्ली में पीएम मोदी ने निकाला रोड शो-Watch Video
PM Modi Road Show in Delhi: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री ने दिल्ली में रोड शो निकाला, इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क के दोनों ओर मौजूद थे।
मुख्य बातें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में रोड शो निकाला
- बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सड़क के दोनों ओर मौजूद थे
- भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में हो रही है
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को संसद मार्ग स्थित पटेल चौक से लेकर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो किया। भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रही है।
करीब एक किलोमीटर तक के इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सड़क के दोनों ओर मौजूद थे।सड़क पर जगह-जगह भाजपा के झंडे, पोस्टर और बैनर लगाए गए थे।
रोड शो में लोगों ने फूल भी बरसाए
मुस्लिम महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पर भी चर्चा
कार्यकारिणी स्थल पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। गौर हो कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सोमवार से दिल्ली में शुरू हुई। इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये अहम बैठक हो रही है। मुस्लिम महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा पर अलग से चर्चा होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited