Mahakal Corridor: 'टाइम्स नाउ चैनल' पर कैलाश खेर, सुनाए मंत्र मुग्ध कर देने वाले भजन-VIDEO

kailash kher's Mahakal Stuti Gaan: महाकाल कॉरीडोर के उद्धघाटन से पूर्व प्रसिद्ध सिंगर कैलाश खेर 'टाइम्स नाउ नवभारत' पर जुड़े और 'शिव भक्ति' में झूमे।

Mahakal Stuti Gaan By Kailash Kher: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर गायक खेर उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य देवता भगवान शिव को समर्पित एक गीत गाएंगे। नए कॉरिडोर के निर्माण के मौके पर 'जय श्री महाकाल' गीत की रचना की गई है, जिसे 'महाकाल लोक' नाम दिया गया है, इसका विमोचन भी इसी अवसर पर होगा।
गौर हो कि खेर अपनी टीम 'कैलासा के साथ कार्तिक मेला ग्राउंड स्थल पर प्रस्तुति देंगे जहां कॉरिडोर खुलने के बाद एक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति रहेगी।'
महाकाल कॉरीडोर के उद्धघाटन से पहले 'टाइम्स नाउ नवभारत' से खास बातचीत करते हुए कैलास खेर शिव भक्ति में डूबे नजर आए, सुनिए महाकाल कॉरिडोर पर क्या बोले कैलाश खेर-
End Of Feed