रेप की घटनाओं पर CM ममता ने PM मोदी को लिखा पत्र, फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की रखी मांग
कोलकाता के आरजी कर कॉलेज व हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या के मामले के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्र लिखा है। उन्होंने रेप की घटनाओं पर पीएम मोदी का ध्यान खींचा है। साथ ही ऐसे मामलों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की है।
ममता बनर्जी ने पीएम को लिखा पत्र।
मुख्य बातें
- कोलकाता कांड के बाद ममता ने लिखा पत्र।
- रेप की घटनाओं पर पीएम को दिलाया ध्यान।
- 15 दिनों के अंदर मामले की सुनवाई की मांग।
Mamata Banerjee Letter: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेप की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। ममता बनर्जी ने पत्र में पीएम मोदी से रेप की घटनाओं की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, मैं आपके ध्यान में लाना चाहती हूं कि देश भर में रेप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कई मामलों में रेप के साथ हत्या भी की जाती है।
कठोर सजा का हो प्रावधानः ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने आगे लिखा कि यह देखना भयावह है कि देश भर में प्रतिदिन लगभग 90 रेप के मामले होते हैं। इससे समाज और राष्ट्र का विश्वास और विवेक डगमगाता है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम इसे समाप्त करें ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें। ऐसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को कठोर केंद्रीय कानून के माध्यम से व्यापक तरीके से संबोधित करने की आवश्यकता है, जिसमें ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कठोर सजा का प्रावधान हो।
matama letter
फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की मांग
इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए ऐसे मामलों में त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतों की स्थापना पर भी प्रस्तावित कानून में विचार किया जाना चाहिए। ऐसे मामलों में सुनवाई अधिमानतः 15 दिनों के भीतर पूरी की जानी चाहिए।
मामले की सीबीआई कर रही जांच
बता दें कि पश्चिम बंगाल में सरकारी आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में छाती रोग विभाग के संगोष्ठी कक्ष में नौ अगस्त को महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था, जिस पर गहरे जख्म के निशान थे। उसके अगले दिन इस मामले में एक स्वयंसेवी को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं, कलकत्ता हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। सीबीआई ने 14 अगस्त से जांच शुरू की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited