Bengal: 'प्रसव के बाद महिलाओं को चढ़ा दी एक्सपायर दवा', एक की मौत; अन्य 4 में से 3 की बिगड़ी स्थिति

West Bengal: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद कथित तौर पर नसों के जरिये 'एक्सपायर' दवा चढ़ाए जाने के कारण गंभीर रूप से बीमार तीन महिलाओं की हालत और नाजुक हो गई है। बता दें कि पांच महिलाओं को कथित तौर पर 'एक्सपायर' दवा चढ़ा दी गई जिसकी वजह से एक महिला की मौत हो गई।

महिलाओं को चढ़ाई गई एक्सपायर दवा

West Bengal: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद कथित तौर पर नसों के जरिये 'एक्सपायर' दवा (इंट्रावीनस फ्लूइड) चढ़ाए जाने के कारण गंभीर रूप से बीमार तीन महिलाओं की हालत और नाजुक हो गई है, जिसके चलते प्राधिकारियों ने उन्हें रविवार को कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित करने का फैसला किया।

क्या है पूरा मामला?

मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (MMCH) में पांच महिलाओं को प्रसव के बाद जो दवा चढ़ाई गई थी, वह कथित तौर पर 'एक्सपायर' (इस्तेमाल करने की अवधि समाप्त हो गई थी) हो चुकी थी। इनमें से एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया है।

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन महिलाओं की तबीयत और बिगड़ गई है, जबिक एक अन्य की हालत में सुधार हुआ है और उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ही रखा जाएगा।

End Of Feed