Bengal: 'प्रसव के बाद महिलाओं को चढ़ा दी एक्सपायर दवा', एक की मौत; अन्य 4 में से 3 की बिगड़ी स्थिति
West Bengal: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद कथित तौर पर नसों के जरिये 'एक्सपायर' दवा चढ़ाए जाने के कारण गंभीर रूप से बीमार तीन महिलाओं की हालत और नाजुक हो गई है। बता दें कि पांच महिलाओं को कथित तौर पर 'एक्सपायर' दवा चढ़ा दी गई जिसकी वजह से एक महिला की मौत हो गई।



महिलाओं को चढ़ाई गई एक्सपायर दवा
West Bengal: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले में एक सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद कथित तौर पर नसों के जरिये 'एक्सपायर' दवा (इंट्रावीनस फ्लूइड) चढ़ाए जाने के कारण गंभीर रूप से बीमार तीन महिलाओं की हालत और नाजुक हो गई है, जिसके चलते प्राधिकारियों ने उन्हें रविवार को कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित करने का फैसला किया।
क्या है पूरा मामला?
मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (MMCH) में पांच महिलाओं को प्रसव के बाद जो दवा चढ़ाई गई थी, वह कथित तौर पर 'एक्सपायर' (इस्तेमाल करने की अवधि समाप्त हो गई थी) हो चुकी थी। इनमें से एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के लिए 13 सदस्यीय समिति का गठन किया है।
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन महिलाओं की तबीयत और बिगड़ गई है, जबिक एक अन्य की हालत में सुधार हुआ है और उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ही रखा जाएगा।
महिलाओं की बिगड़ी तबीयत
अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि तीन महिलाएं, जो अभी जीवन-रक्षक प्रणाली पर हैं, उनमें स्वास्थ्य संबंधी कई जटिलताएं उत्पन्न हो गई हैं और उनकी हालत बेहद नाजुक है। हमने उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल के आईसीसीयू (इंटेंसिव कोरोनरी केयर यूनिट) में भर्ती करने का फैसला किया है। तीनों को आज शाम तक कोलकाता लाया जाएगा।
ग्रीन कॉरिडोर बनाने का आदेश
अधिकारी के मुताबिक, तीनों महिलाओं को पश्चिम मेदिनीपुर से कोलकाता ले आने के लिए राज्य सरकार ने एक 'ग्रीन कॉरिडोर' बनाने का आदेश दिया है और सभी टोल प्लाजा को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ''तीनों महिलाओं को एएलएस एंबुलेंस से कोलकाता लाया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की जीवन-रक्षक एवं सहायक प्रणालियां मौजूद हैं। जिला अधिकारी को सूचित कर दिया गया है।'' अधिकारी के अनुसार, एसएसकेएम अस्पताल में तीनों महिलाओं के लिए बिस्तर तैयार कर दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
देश में मनाया जा रहा होली का त्योहार: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
Holi 2025: राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी के कार्यालय पर 'फूलों संग होली' कार्यक्रम का आयोजन
होली से पहले 2 बार डोली धरती, कारगिल में 5.2 और अरुणाचल में 4 रिक्टर स्केल का भूकंप
आज की ताजा खबर, 14 मार्च 2025 LIVE: देशभर में मनाई जा रही होली, पुतिन ने किया युद्धविराम का समर्थन, असम जाएंगे गृहमंत्री अमित शाह
कांग्रेस नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'पाखंडी', कहा- मुख्यमंत्री वाकयुद्ध का ले रही हैं आनंद
DC New Captain Announcement: केएल राहुल नहीं, ये खिलाड़ी होगा दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान
देश में मनाया जा रहा होली का त्योहार: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
शाहरुख खान-ऐश्वर्या राय ने हथियाई बिग बी की गद्दी!! अमिताभ बच्चन ने खुद बोल दी शो को लेकर ये बात
प्रकृति के वरदान से कम नहीं है बेहया का पौधा, सेहत को मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे, शोध में हुआ खुलासा
Holi Video Status Download: होली पर लगा दिया ये वीडियो स्टेटस तो शेयर करते नहीं थकेंगे दोस्त-रिश्तेदार, डाउनलोड का तरीका बहुत आसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited