पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने चोपड़ा का दौरा किया रद्द; जानिए इसके पीछे की असल वजह
West Bengal Woman thrashed: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने उत्तर दिनाजपुर जिले का अपना दौरा रद्द कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि चोपड़ा में जिस जोड़े को तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता तजमुल इस्लाम द्वारा बेरहमी से पीटा गया था वह मुलाकात के लिए नहीं आया।
राज्यपाल सीवी आनंद बोस
- मुलाकात के लिए नहीं आया पीड़ित जोड़ा
- राज्यपाल ने मुख्यमंत्री बनर्जी से मांगी रिपोर्ट
- घटना के सिलसिले में टीएमसी नेता गिरफ्तार
West Bengal Woman thrashed: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में एक युगल की पिटायी की घटना के बाद पीड़ितों से मिलने वहां जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने शहर का अपना दौरा रद्द कर दिया। राज्यपाल बोस मंगलवार सुबह नयी दिल्ली से पहुंचने के बाद कूचबिहार गए और अन्य अत्याचारों के कथित पीड़ितों से मुलाकात की।
अधिकारियों ने क्या कुछ कहा?
अधिकारियों ने बताया कि चोपड़ा में जिस जोड़े को तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता तजमुल इस्लाम द्वारा बेरहमी से पीटा गया था वह मुलाकात के लिए नहीं आया। एक अधिकारी ने हिंदी समाचार एजेंसी भाषा को बताया, ''चोपड़ा में पिटायी की घटना के पीड़ित इस मुलाकात में नहीं आये। राज्यपाल ने अन्य अत्याचारों के पीड़ितों से मुलाकात की।''
उन्होंने कहा कि राज्यपाल को अपने निष्कर्षों पर आधारित एक रिपोर्ट केन्द्र सरकार को प्रस्तुत करनी थी। उनसे मिलने वाले लोगों ने राजभवन के 'शांति कक्ष' में राज्यपाल से मिलने और न्याय मांगने की इच्छा व्यक्त की थी। इससे पहले दिन में बोस नयी दिल्ली से बागडोगरा पहुंचे और सीधे कूचबिहार के लिए रवाना हो गए, जहां ये लोग उनका इंतजार कर रहे थे।
क्या है पूरा मामला?
बोस ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एक जोड़े की पिटायी के मामले में रिपोर्ट मांगी थी। शुक्रवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोगों द्वारा काफी आक्रोश जताया गया था। घटना के सिलसिले में टीएमसी नेता को रविवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर हत्या का प्रयास, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला करने और जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने जैसे आरोप हैं।
वीडियो में बांस की छड़ी से युगल की पिटायी करते हुए दिख रहे व्यक्ति की पहचान तजमुल उर्फ 'जेसीबी' के रूप में हुई है। जोड़े पर एक ‘कंगारू कोर्ट’ ने अवैध संबंध होने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें-लोकसभा में आज धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा, नीट पेपर लीक, अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों पर हंगामे के आसार
TMC नेता को किया गया गिरफ्तार
इस्लाम का एक आपराधिक इतिहास है जिसमें हत्या का एक मामला भी शामिल है। सोमवार को उत्तर दिनाजपुर जिले की एक स्थानीय अदालत ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक आईपीएस अधिकारी ने भाषा को बताया, "इस्लाम इलाके का एक कुख्यात है, जिसका आपराधिक गतिविधियों का इतिहास रहा है। वह पहले 2021 में चोपड़ा में एक हत्या के मामले में शामिल था।"
इस्लाम को चोपड़ा विधायक हमीदुल रहमान के साथ घनिष्ठ संबंध के लिए जाना जाता है। उसे 2023 में पंचायत चुनाव से ठीक पहले माकपा नेता मंसूर नैमुल की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited