बंगाल पंचायत चुनाव: शांति की बात करने वाले बताएं CPM का शासन कैसा था? हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (तस्वीर-फेसबुक)

Bengal Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल में अगले महीने होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद हिंसा और आगजनी में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और कई अन्य घायल हो गए। इसके एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि आज बंगाल में शांति नहीं है, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि सीपीआई (एम) के शासन के दौरान यह कैसा था? कांग्रेस की कई राज्यों में सरकार थी, वे संसद में हमारा समर्थन चाहते हैं। हम बीजेपी के विरोध में उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्हें सीपीआई (एम) से हाथ मिलाने के बाद बंगाल में समर्थन मांगने के लिए हमारे पास नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए कल तक 2.31 लाख नामांकन दाखिल किए गए थे। इसमें से 82,000 नामांकन टीएमसी द्वारा किए गए थे। अन्य दलों ने 1-1.5 लाख नामांकन दाखिल किए। बीजेपी में ज्यादातर लोग चोर और गुंडे हैं।

हिंसा पर बोली बंगला पुलिस

हिंसा पर बंगाल पुलिस ने कहा कि कोलकाता से करीब 30 किलोमीटर दूर दक्षिण 24 परगना जिले के भांगोर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि राज्य के उत्तरी हिस्से में सिलीगुड़ी से करीब 50 किलोमीटर दूर उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में बदमाशों ने एक अन्य युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। राज्य के विभिन्न हिस्सों से झड़पों की कई घटनाओं की सूचना मिली थी क्योंकि पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) राजीव सिन्हा ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

बंगाल के हालात चुनाव कराने लायक नहीं

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार, दक्षिण 24 परगना में कहा कि पश्चिम बंगाल के हालात चुनाव कराने लायक नहीं हैं। उत्तर दिनाजपुर, उत्तर-दक्षिण 24 परगना में लोगों पर हमला हो रहा है, आज SC समुदाय के लोगों पर हमला हुआ। यह क्या स्थिति है? ऐसा तो हमने अफगानिस्तान में देखा है। कर्नाटक में भाजपा हार गई लेकिन वहां तो कुछ नहीं हुआ। हम गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल से इसकी शिकायत करेंगे।

End Of Feed