Bengal Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव से पहले बंगाल में शुरू हुआ हिंसा का दौर, EC ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Bengal Panchayat Chunav Violence: विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी का कहना है कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग पर कुछ नहीं कर पाने का आरोप लगाया। भाजपा के अलावा कांग्रेस और वाम दलों ने राज्य में पंचायत चुनाव केंद्रीय बलों की देखरेख में कराने की मांग की है।

पंचायत चुनाव के लिए बंगाल में नामांकन चल रहा है।

Bengal Panchayat Chunav Violence: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा का दौर शुरू हो गया है। आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे और इसके लिए उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं लेकिन यहां सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है। बीते दिनों नामांकन के दौरान राज्य में कई जगहों पर हिंसा हुई है। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और वाम दलों ने इस हिंसा के लिए ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।

केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी का कहना है कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग पर कुछ नहीं कर पाने का आरोप लगाया। भाजपा के अलावा कांग्रेस और वाम दलों ने राज्य में पंचायत चुनाव केंद्रीय बलों की देखरेख में कराने की मांग की है।

चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

विपक्षी दलों की शिकायत के बाद राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस बैठक की अध्यक्षता राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा करेंगे। सिन्हा ने कहा, 'सभी राजनीतिक पार्टियों को मंगलवार की बैठक में बुलाया गया है। इस बैठक में राज्य की कानून-व्यवस्था एवं दलों की चिंताओं एवं उनकी मांग पर चर्चा होगी।'

End Of Feed