भूपतिनगर हमले के मामले में आया नया मोड़, बंगाल पुलिस ने NIA अधिकारी को जारी किया समन

जांच एजेंसी के अधिकारी पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में साल 2022 में हुए विस्फोट के संबंध में दो मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने गये थे, लेकिन लोगों ने टीम पर कथित तौर पर हमला कर दिया था।

NIA अधिकारी तलब (File photo)

Bengal Police Vs NIA: पश्चिम बंगाल में भूपतिनगर हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। अब संग्राम बंगाल पुलिस और एनआई के बीच छिड़ता नजर आ रहा है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को एनआईए के उस अधिकारी को समन जारी किया है, जो पूर्व मेदिनीपुर जिले में पिछले हफ्ते केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी के दौरान उनकी टीम पर हुए हमले में घायल हो गए थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने अधिकारी को 11 अप्रैल को भूपतिनगर पुलिस थाने में जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा है।

दो साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने पहुंची थी एनआईए टीम

उन्होंने बताया कि भूपतिनगर पुलिस थाने के जांच अधिकारी ने एनआईए से शनिवार को हुए कथित हमले के दौरान क्षतिग्रस्त वाहन को भी साथ लाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि वे वाहन की फोरेंसिक जांच कराना चाहते हैं। पुलिस अधिकारी ने एनआईए अधिकारियों पर हमले के संबंध में भूपतिनगर के तीन ग्रामीणों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। उस दौरान जांच एजेंसी के अधिकारी पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में साल 2022 में हुए विस्फोट के संबंध में दो मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने गये थे, लेकिन लोगों ने टीम पर कथित तौर पर हमला कर दिया था। इस विस्फोट में तीन लोग मारे गए थे।

अधिकारी को 11 अप्रैल को पेश होने को कहाउन्होंने बताया कि एनआईए के अधिकारी को पुलिस थाने में 11 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। हमने उस वाहन को भी लाने के लिए कहा है जो इस कथित हमले में क्षतिग्रस्त हो गया था। हम उस वाहन की फोरेंसिक जांच कराना चाहते हैं। अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों को दो से तीन दिन में पेश होने के लिए कहा है।

2022 में हुए विस्फोट मामले में गई थी टीम

एनआईए की टीम शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में साल 2022 में हुए विस्फोट के मामले में दो मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन भीड़ ने जांच एजेंसी की टीम पर कथित तौर पर हमला कर दिया। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांचकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों पर हमला किए जाने का आरोप लगाया, जिससे राजनीतिक विवाद छिड़ गया। इस हमले में एनआईए का एक अधिकारी घायल हो गया था और एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया था।

End Of Feed