बंगाल यौन उत्पीड़न मामला: पीड़िता ने बताई आपबीती, उसके साथ क्या-क्या हुआ
Bengal Sexual Harassment Case: मणिपुर में दो जनजातीय महिलाओं को निर्वस्त्र कर भीड़ द्वारा घुमाए जाने की घटना बाद बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं को नंगा करके घुमाने का दावा किया। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि दो महिलाओं को नंगा करके गांव में घुमाया गया। एक महिला को तो गधे पर नंगा करके गांव में घुमाया गया। इसी बीच पांचला में पंचायत चुनाव के दौरान हुए यौन उत्पीड़न की शिकार हुई पीड़िता ने मीडिया को आपबीती बताई।
पश्चिम बंगाल के दक्षिण पांचला यौन उत्पीड़न की पीड़िता (तस्वीर-ANI)
Bengal Sexual Harassment Case: पश्चिम बंगाल के दक्षिण पांचला में पंचायत चुनाव के दौरान हुए यौन उत्पीड़न की शिकार हुई पीड़िता ने बताया कि उस दिन उन लोगों ने मेरे बाल पकड़कर मुझे बूथ से बाहर फेंक दिया, मेरा आंचल फाड़ दिया। मैंने पास के एक घर से कपड़ा लिया और उसे पहनकर अपने घर आई। अगर मेरे पति उस समय वहां नहीं होते तो पता नहीं वे लोग मेरे साथ क्या करते। मेरे पति वहां थे तो वे मुझे वहां से खींचकर ले आए। इससे पहले आज, पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने कहा कि सबूत बताते हैं कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी।
हमें कोई प्रमाण नहीं मिला- बंगाल डीजीपी
पश्चिम बंगाल DGP मनोज मालवीय ने कहा कि जिनके साथ यह घटना घटी है उन्हें हमने नोटिस भेजकर संपर्क करने की कोशिश की, हमने उनसे कहा कि उन्होंने जहां भी इलाज कराया हो उसकी रिपोर्ट या चोट की रिपोर्ट हमें दें, हमने उन्हें पत्र लिखकर कहा कि हमें धारा 164 के तहत बयान दें लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जांच में हमें अब तक इस संबंध में कोई सबूत नहीं मिले हैं, हमने आसपास के सभी CCTV कैमरा की जांच की है लेकिन हमें कोई प्रमाण नहीं मिला। इससे पहले डीजीपी ने कहा कि हमें 13 जुलाई को बीजेपी से एक ईमेल कि जरिए शिकायत मिली कि 8 जुलाई को सुबह 11 बजे पांचला थाना क्षेत्र की एक महिला को बूथ से जबरन निकाला गया, उसके छेड़छाड़ की गई और कपड़े फाड़े गए। 14 जुलाई को FIR दर्ज की गई। जांच में अब तक इस तरह का कोई तथ्य सामने नहीं आया है जिससे यह प्रमाणित हो कि ऐसी कोई घटना घटी थी।
बंगाल की घटना पर रो पड़ीं सांसद लॉकेट चटर्जी
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मणिपुर में दो जनजातीय महिलाओं को निर्वस्त्र कर भीड़ द्वारा घुमाए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए शुक्रवार को दावा किया कि उनके राज्य में भी दो महिलाओं के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार किया गया है। यहां पार्टी मुख्यालय में मजूमदार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी पश्चिम बंगाल की घटना का उल्लेख करने के दौरान रो पड़ी।
बीजेपी की महिला सदस्य निवस्त्र करके घुमाया गया
मजूमदार ने कहा कि दोनों घटनाओं में फर्क सिर्फ इतना है कि पश्चिम बंगाल में मणिपुर जैसी हुई दो घटनाओं का वीडियो उपलब्ध नहीं है। मजूमदार ने कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई वो बहुत दुखद है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं, ऐसी घटना कहीं भी नहीं होनी चाहिए। लेकिन बंगाल के दक्षिण पांचला में बीजेपी की महिला सदस्य को पंचायत चुनाव लड़ने के कारण निर्वस्त्र करके घुमाया गया। क्या ये मणिपुर से कम दुःखद घटना है? उन्होंने कहा क िफर्क बस ये है कि इसका कोई वीडियो नहीं है क्योंकि ममता बनर्जी की पुलिस और गुंडे किसी को भी वीडियो नहीं बनाने देते।
बंगाल में दो महिलाओं को नंगा करके घुमाया
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि एक ही दिन अलीपुर द्वार (उत्तरी बंगाल) और वीरभूम (दक्षिणी बंगाल) में दो महिलाओं को नंगा करके गांव में घुमाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक महिला को तो गधे पर नंगा करके गांव में घुमाया गया। मजूमदार ने आगे कहा कि कारण जो भी हो, इसमें राजनीतिक कारण नहीं है, अलग कारण है। अलग बात है। लेकिन महिलाओं के सम्मान के साथ जिस तरीके से पश्चिम बंगाल में खिलवाड़ हो रहा है वह चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कुछ दिन पहले हुए पंचायत चुनाव में जो हिंसा हुई उससे सभी अवगत हैं।
ममता सरकार में हिंसा और बढ़ गई
उन्होंने कहा कि ये हिंसा पश्चिम बंगाल की राजनीति के साथ बहुत वर्षों से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि वामपंथी दलों के शासनकाल में भी वहां हिंसा होती थी और 2011 में ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों को अपनी सरकार आने के बाद आश्वासन दिया था कि ये हिंसा बंद होगी। उन्होंने कहा कि लेकिन परिवर्तन कुछ नहीं हुआ बल्कि ममता बनर्जी की सरकार में हिंसा और ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने दावा किया कि पंचायत चुनावों में हिंसा में 57 लोगों की जान चली गई।
जैसी स्थिति मणिपुर की है वैसी ही स्थिति बंगाल की
चटर्जी ने इस अवसर पर दावा किया कि जैसी स्थिति मणिपुर की है वैसी ही स्थिति आज बंगाल की है। अलीपुरद्वार (उत्तरी बंगाल) और वीरभूम (दक्षिणी बंगाल) की घटनाओं का उल्लेख करते हुए चटर्जी रो भी पड़ीं और भारी मन से उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल भी भारत का हिस्सा है, जैसे मणिपुर है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां कहां जाएंगी। हम कुछ नहीं कर सकते हैं।
सोनिया प्रियंका पर भी साधा निशाना
चटर्जी ने कहा कि बंगाल में महिलाओं की यह स्थिति तब है जब राज्य की मुख्यमंत्री स्वयं महिला हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ हो रहे कथित अत्याचार की घटनाओं में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा और उनसे चुप्पी तोड़ने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी अभी ममता बनर्जी के साथ जुड़ गई है। इसीलिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी दोनों चुप हैं। बाकी प्रदेशों में जाकर ये लोग रोते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में ये चुप हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited