बंगाल यौन उत्पीड़न मामला: पीड़िता ने बताई आपबीती, उसके साथ क्या-क्या हुआ

Bengal Sexual Harassment Case: मणिपुर में दो जनजातीय महिलाओं को निर्वस्त्र कर भीड़ द्वारा घुमाए जाने की घटना बाद बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं को नंगा करके घुमाने का दावा किया। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि दो महिलाओं को नंगा करके गांव में घुमाया गया। एक महिला को तो गधे पर नंगा करके गांव में घुमाया गया। इसी बीच पांचला में पंचायत चुनाव के दौरान हुए यौन उत्पीड़न की शिकार हुई पीड़िता ने मीडिया को आपबीती बताई।

पश्चिम बंगाल के दक्षिण पांचला यौन उत्पीड़न की पीड़िता (तस्वीर-ANI)

Bengal Sexual Harassment Case: पश्चिम बंगाल के दक्षिण पांचला में पंचायत चुनाव के दौरान हुए यौन उत्पीड़न की शिकार हुई पीड़िता ने बताया कि उस दिन उन लोगों ने मेरे बाल पकड़कर मुझे बूथ से बाहर फेंक दिया, मेरा आंचल फाड़ दिया। मैंने पास के एक घर से कपड़ा लिया और उसे पहनकर अपने घर आई। अगर मेरे पति उस समय वहां नहीं होते तो पता नहीं वे लोग मेरे साथ क्या करते। मेरे पति वहां थे तो वे मुझे वहां से खींचकर ले आए। इससे पहले आज, पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने कहा कि सबूत बताते हैं कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी।

हमें कोई प्रमाण नहीं मिला- बंगाल डीजीपी

पश्चिम बंगाल DGP मनोज मालवीय ने कहा कि जिनके साथ यह घटना घटी है उन्हें हमने नोटिस भेजकर संपर्क करने की कोशिश की, हमने उनसे कहा कि उन्होंने जहां भी इलाज कराया हो उसकी रिपोर्ट या चोट की रिपोर्ट हमें दें, हमने उन्हें पत्र लिखकर कहा कि हमें धारा 164 के तहत बयान दें लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जांच में हमें अब तक इस संबंध में कोई सबूत नहीं मिले हैं, हमने आसपास के सभी CCTV कैमरा की जांच की है लेकिन हमें कोई प्रमाण नहीं मिला। इससे पहले डीजीपी ने कहा कि हमें 13 जुलाई को बीजेपी से एक ईमेल कि जरिए शिकायत मिली कि 8 जुलाई को सुबह 11 बजे पांचला थाना क्षेत्र की एक महिला को बूथ से जबरन निकाला गया, उसके छेड़छाड़ की गई और कपड़े फाड़े गए। 14 जुलाई को FIR दर्ज की गई। जांच में अब तक इस तरह का कोई तथ्य सामने नहीं आया है जिससे यह प्रमाणित हो कि ऐसी कोई घटना घटी थी।

बंगाल की घटना पर रो पड़ीं सांसद लॉकेट चटर्जी

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मणिपुर में दो जनजातीय महिलाओं को निर्वस्त्र कर भीड़ द्वारा घुमाए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए शुक्रवार को दावा किया कि उनके राज्य में भी दो महिलाओं के साथ इस प्रकार का दुर्व्यवहार किया गया है। यहां पार्टी मुख्यालय में मजूमदार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी की सांसद लॉकेट चटर्जी पश्चिम बंगाल की घटना का उल्लेख करने के दौरान रो पड़ी।

End Of Feed