Bengal SSC Scam : माणिक की गिरफ्तारी को SC ने सही ठहराया, हिरासत में ही रहेंगे TMC नेता

Manik Bhattacharya : शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता माणिक भट्टाचार्य को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने माणिक की गिरफ्तारी को सही ठहराया है।

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार हैं माणिक भट्टाचार्य।

मुख्य बातें
शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के नेता माणिक भट्टाचार्य को झटका लगा है
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी है, माणिक बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हैं
ईडी ने कुछ दिनों पहले टीएमसी नेता को गिरफ्तार किया, अभी हिरासत में रहेंगे

Manik Bhattacharya : शिक्षक भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता माणिक भट्टाचार्य को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने माणिक की गिरफ्तारी को सही ठहराया है। अदालत के इस फैसले के बाद माणिक ईडी की हिरासत में ही रहेंगे। शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने कुछ दिनों पहले टीएमसी नेता को गिरफ्तार किया। इससे पहले मामले में माणिक की ओर से दायर अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने गत मंगलवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट से राहत नहीं मिलने से टीएमसी नेता को एक बड़ा झटका लगा है।

संबंधित खबरें

सीबीआई को जांच आगे बढ़ाने की इजाजत

संबंधित खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रायोजित एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में कथित अनियमितताओं की जांच आगे बढ़ाने के लिए सीबीआई को इजाजत दे दी। सीबीआई की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल राजू ने दलील दी कि जांच एजेंसी असाधारण पहलुओं वाले एक भर्ती घोटाले का पर्दाफाश करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। साथ ही, इस समय जांच से प्रथम दृष्टया यह खुलासा होता है कि नियुक्तियों में धन का लेनदेन हुआ। कोर्ट उनके इस तर्क से सहमत हो गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed