भारत के लड़ाकू विमान पर बजरंगबली के 'बैठने' से आया 'तूफान', वायरल हुई फोटो तो उठाना पड़ा ये कदम

एयरो इंडिया के 14वें एडिशन की शुरुआत हो चुकी है। इस शो में सबसे ज्यादा सुर्खियों HLFT-42 ने बटोरीं जिसके पीछे हनुमानजी की फोटो के साथ एक मैसेज भी लिखा है- The Storm Is Coming..

विमान के पीछे हनुमान जी की तस्वीर बनी हुई है।

Aero Show Bengaluru: बेंगलुरु में चल रहे 14वें एयरो-इंडिया शो में भारत के कई लड़ाकू विमान (Fighter Plane) अपने करतब दिखा रहे हैं। वायुसेना के येलहंका स्टेशन परिसर में आयोजित इस पांच-दिवसीय एयरोस्पेस एवं रक्षा प्रदर्शनी के पहले दिन आसमान का सीना चीरकर विमान कभी आंखों से ओझल हो जाते तो कभी हवाई कलाबाजियां देखते हुए दर्शक दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर हो गए। इन सबके बीच मुख्य आकर्षण रहा हनुमान जी (Hanuman Ji) के चित्र वाला स्वदेशी ट्रेनर एयरक्राफ्ट जिसका मॉडल हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपने पवेलियन में लगाया था। यह भारत का पहला सुपरसोनिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट है जिसका डिजाइन बनकर तैयार हो चुका है। यह तस्वीर जैसे ही वायरल हुई तो 'तूफान' सा आ गया।

हटाई गई तस्वीर

HAL द्वारा बनाए गए सुपरसोनिक एडवांस्ड कॉम्बैट ट्रेनर एयरक्राफ्ट पर लगी बजरंग बली को तस्वीर को हटा दिया गया है। यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी और चर्चा का विषय बनी थी। एचएलएफटी42 के टेल पर यह तस्वीर के साथ साथ थे स्टॉर्म इस कमिंग यानी 'तूफान आ रहा है' का मैसेज भी था। HAL का HLFT-42 पहली बार एयरो शो में दिखाई दिया। यह नेक्स्ट जेनरेशन सुपरसोनिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट है। जो कि भविष्य के कॉन्बैट ट्रेनिंग के लिए अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही युद्ध के हालात में यह खुद फाइटर एयरक्राफ्ट का काम करेगा।

पहले दिन दिखाए करतबएयरो इंडिया के इस शो में अपनी ताकत का प्रदर्शन करने वाले विमानों में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, सुखोई-30 और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर ‘ध्रुव’ शामिल थे। उद्घाटन सत्र के दौरान ‘तिरंगा’, ‘ध्वज’ और ‘भीम’ जैसे विभिन्न फॉर्मेशन का प्रदर्शन किया गया। भारतीय वायुसेना के सूर्यकिरण विमानों ने अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले पायलटों में से एक ने बताया कि नौ पायलटों ने ‘डायमंड’ फॉर्मेशन बनाया।

End Of Feed