Bengaluru Bandh: हड़ताल के चलते आज बेंगलुरु बंद, सड़कों से नदारद रहेंगे लाखों वाहन, सरकार ने किए उपाय

Bengaluru Bandh News: महासंघ में कुल 32 निजी परिवहन संघ शामिल हैं और अधिकांश निजी परिवहन सेवाओं के आज मध्यरात्रि से सोमवार मध्यरात्रि तक उपलब्ध नहीं रहने की आशंका है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निजी मैक्सी कैब कई स्कूली बच्चों के लिए परिवहन के साधनों में से एक हैं जिसे देखते हुए शहर में कुछ स्कूलों ने सोमवार को छुट्टी की घोषणा की है।

बेंगलुरु में सोमवार को बंद का आह्वान।

Bengaluru Bandh: बेंगलुरु में निजी परिवहन संघ ने सोमवार को शहर में बंद का आह्वान किया है। संघ ने अपनी 28 मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार को 31 अगस्त तक का समय दिया था लेकिन राज्य सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर पाई है। निजी परिवहन संघ के इस बंद को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था पर असर पड़ेगा। समझा जाता है कि बुलाए गए इस बंद की वजह से ऑटो रिक्शा, कारपोरेट वाहन, एयरपोर्ट टैक्सी, मैक्सी कैब्स एवं बस सहित करीब नौ लाख निजी कामर्शियल वाहन सड़कों से दूर रहेंगे।

आपात सेवाएं बंद नहीं होंगी

हालांकि, बंद के दौरान आपात एवं जरूरी सेवाएं बाधित नहीं होंगी। आज के बंद को देखते हुए कुछ स्कूलों ने छुट्टी घोषित की है। बंद से निपटने के लिए सिद्दारमैया सरकार ने कदम उठाए हैं। राज्य सरकार ने अलग-अलग सड़क मार्गों पर बसें उतारने का फैसला किया है। बावजूद इसके लोगों को यातायात में असुविधा हो सकती है।

महासंघ में कुल 32 निजी परिवहन संघ शामिल

महासंघ में कुल 32 निजी परिवहन संघ शामिल हैं और अधिकांश निजी परिवहन सेवाओं के आज मध्यरात्रि से सोमवार मध्यरात्रि तक उपलब्ध नहीं रहने की आशंका है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निजी मैक्सी कैब कई स्कूली बच्चों के लिए परिवहन के साधनों में से एक हैं जिसे देखते हुए शहर में कुछ स्कूलों ने सोमवार को छुट्टी की घोषणा की है ताकि छात्रों को कोई असुविधा न हो। वहीं, हवाई अड्डा जाने वाले यात्रियों को परिवहन का नया विकल्प तलाशना होगा।

End Of Feed