Bengaluru Blast: हर तरफ धुआं-धुआं, भागते दिखे लोग.. रामेश्वरम कैफे में ऐसे हुआ विस्फोट; देखें VIDEO
Bengaluru Blast Update: बेंगलुरु के लोकप्रिय रेस्तरां में आग लगने से 9 लोग घायल हो गए हैं। सीएम सिद्धारमैया का कहना है, 'कैफे के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पता चला है कि किसी ने कैफे में एक बैग छोड़ा था। घटना के आरोपियों को सजा दी जाएगी।'
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में कैसे हुआ विस्फोट?
Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के लोकप्रिय रेस्तरां रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को अचानक एक धमाका हुआ, जिसमें करीब 9 लोग घायल हो गए। आशंका जताई जा रही है कि एक सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण या फिर किसी अन्य विस्फोटक के चलते आग लगी। पुलिस ने यह जानकारी साझा की है। इसी बीच धमाके का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप उठेगी।
सीसीटीवी में कैद हुई धमाके की घटना
रामेश्वरम कैफे के सीसीटीवी में वह पल कैद हो गया जब विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद लोग सदमे में आ गए और उनमें भगदड़ मच गई। सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि करीब 9 लोगों को चोटें आई हैं। इससे पहले पुलिस ने कहा था कि कम से कम पांच लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। वीडियो शेयर करने वाले ने विस्फोटक का दावा भी किया है, हालांकि टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि हर कोई साधारण तरीके से इधर-उधर अपना काम कर रहा है। अचानक ब्लास्ट होता है और सबकुछ तहस-नहस हो जाता है। वायरल हो रहे 52 सेकंड के इस वीडियो में 9वें सेकंड के दृश्य देखकर हर किसी के रौंगटे कांप उठेंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके को एक बम विस्फोट बताया है और 9 लोगों के घायल होने की पुष्टि की।
क्या रामेश्वरम कैफे में किया गया विस्फोट?
बेंगलुरु के द रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का कहना है, 'कैफे के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पता चला है कि किसी ने कैफे में एक बैग छोड़ा था। घटना के आरोपियों को सजा दी जाएगी।' उन्होंने ये भी कहा, 'यह एक तात्कालिक विस्फोट बताया जा रहा है। हमें अधिक जानकारी सामने आने के लिए जांच का इंतजार करना होगा।'
पुलिस और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे
कुन्दनहल्ली इलाके में स्थित रामेश्वरम कैफे में विस्फोट होने से आग लग गई। जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन कर्मी स्थिति पर काबू पाने के लिए वहां पहुंच गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमें रामेश्वरम कैफे में सिलेंडर में विस्फोट होने के बारे में एक कॉल मिली। तत्काल, एक दमकल गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा गया। यह दोपहर में 1.30 से 2 बजे के बीच हुई।' उन्होंने कहा कि पुलिस सभी कोणों से इस घटना की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Parliament Winter Session: संसद सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जोरदार हंगामे के आसार; ये बिल किए जा सकते हैं पेश
दिल्ली में लगेगा युवा विचारों का महाकुंभ, NCC दिवस की शुभकामनाएं; मन की बात में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें
महाराष्ट्र के विदर्भ में सब पर भारी ‘भाजपा’, जानें कैसे 29 से 34 सीटों तक पहुंची भगवा ब्रिगेड
कौन हैं कैलाश मकवाना? जो बनाए गए मध्य प्रदेश के नए डीजीपी
आज की ताजा खबर Live 24 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: पीएम मोदी ने 116वीं बार की 'मन की बात', यूपी के संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान पत्थरबाजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited